ETV Bharat / state

कैमूर में आचार संहिता उल्लंघन मामले में टीचर पर FIR, निर्वाची पदाधिकारी ने मांगा शो काॅज - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 5:07 PM IST

Violating Code Of Conduct : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इन दिनों लोगों को बेवजह राजनीतिक सक्रियता और टिप्पणियों से बचने की जरूरत है. कैमूर में आचार संहिता का उल्लंघन मामले में एक टीचर पर एफआईआर दर्ज हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में आचार संहिता का उल्लंघन
कैमूर में आचार संहिता का उल्लंघन

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहा में कार्यरत एक शिक्षक के द्वारा पार्टी विशेष का प्रचार करते हुए वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद चैनपुर सीओ ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई, तो वहीं दूसरी तरफ निलंबन की कार्रवाई के लिए चैनपुर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने संबंधित शिक्षक को शो काॅज किया है.

शिक्षक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामलाः चैनपुर निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि संतोष कुमार प्रसाद पिता कालिका प्रसाद ग्राम लखमणपुर के निवासी हैं और उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीहा में शिक्षक के पद पर कार्यरत है, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें वह पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार करते हुए पाए गए हैं, वायरल वीडियो की जांच के बाद चैनपुर सीओ रजत कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में FIR दर्ज कराई गई है.

'इन दिनों आचार संहिता 2024 प्रभावी है': निर्वाची पदाधिकारी ने ये भी बताया कि वर्तमान समय में आचार संहिता 2024 प्रभावी होने के साथ ही बिना अनुमति किसी भी प्रकार की सभा या जुलूस आदि वर्जित है, शिक्षक मतदान प्रक्रिया का एक अंग हैं, उनका यह आचरण आदर्श आचार संहिता एवं सर्विस रूल का उल्लंघन है, जिस कारण से उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई के लिए उन्हें शो कॉज किया गया है और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.

"चैनपुर के शिक्षक संतोष कुमार प्रसाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए गए हैं. शिक्षक के द्वारा अगर 24 घंटे के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो, प्रखंड नियोजन समिति के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी"- चैनपुर निर्वाची पदाधिकारी, चंद्रभूषण गुप्ता

ये भी पढ़ेंः सुपौल में कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन पर FIR दर्ज, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का लगा आरोप - Congress MP Ranjit Ranjan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.