ETV Bharat / state

बोकारो में भू माफियाओं ने बेच दी वन विभाग की जमीन, कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 8:17 PM IST

Forest land sold in Bokaro. बोकारो में गलत तरीके से वन विभाग की जमीन बेचने के मामले में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बोकारो स्टील के कई अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं.

FIR Against Land Mafia
Forest land sold in Bokaro

मामले की जानकारी देते बोकारो डीएफओ रजनीश कुमार.

बोकारोः जिले के चास अंचल के तेतुलिया मौजा की 95 एकड़ 65 डिसमिल वन भूमि का फर्जी तरीके से कागजात बनाकर हस्तांतरित कर उसपर निर्माण कराने के मामले में कोर्ट के आदेश पर नौ लोगों पर सेक्टर 12 थाना में मामला दर्ज किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में बोकारो स्टील के कई अधिकारियों के नाम

दर्ज प्राथमिक में बोकारो स्टील के कई अधिकारियों के भी नाम हैं. मामले में प्रभारी वनपाल सह वनरक्षी न्यायालय शाखा बोकारो प्रमंडल रुद्र प्रताप सिंह ने पुलिस द्वारा करवाई नहीं करने के बाद कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया था. इधर, सिटी डीएसपी आलोक रंजन बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी आरोपियों पर कार्रवाई भी शुरू होगी.

कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई प्राथमिकी

कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 12 थाना में धोखाधड़ी मामले में उकरीद बस्ती निवासी इजहार अंसारी, अख्तर हुसैन, सिटी सेंटर सेक्टर चार निवासी शैलेश कुमार सिंह, तत्कालीन हल्का कर्मचारी रंगनाथ सिंह, तत्कालीन उप महाप्रबंधक (डीजीएम) जेएन सिंह, वरीय प्रबंधक सचिंद्र प्रसाद पांडेय, सत्येंद्र सत्यार्थी, उप महाप्रबंधक माधव प्रसाद सिन्हा और महाप्रबंधक आरबी सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. कोर्ट में दायर शिकायतवाद में कहा गया है कि वन विभाग की जमीन गलत तरीके से बिक्री की गई है. आरोप है कि इजहार समेत अन्य ने मिलकर जमीन की गलत तरीके से बिक्री की है.

वन विभाग को खटखटाना पड़ा कोर्ट का दरवाजा

इस मामले में वन विभाग द्वारा भू-माफियाओं के विरुद्ध और उनके सहयोगियों के विरुद्ध थाना को लिखित शिकायत की गई थी. जिसमें कहा गया है कि जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई. इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब जाकर वन विभाग ने कोर्ट में शिकायत परिवाद दर्ज कराया. कोर्ट ने इस मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है.

वहीं इस मामले में बोकारो डीएफओ रजनीश कुमार ने वन भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. लिखित शिकायत थाने में दिए जाने के बाद भी पुलिस के स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई, तो मामला कोर्ट में गया और कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में भू माफिया का आतंकः बंधक बनाकर बुजुर्ग की जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

बोकारो में इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कंपनी के खिलाफ हाई कोर्ट में वन विभाग को मिली जीत, जमीन पाने का रास्ता हुआ साफ

महज 10 करोड़ में 74 एकड़ सरकारी जमीन का सौदा, मिलीभगत से UP के व्यवसायी के नाम हुई रजिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.