ETV Bharat / state

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में मारपीट-फायरिंग, दो घायल - Fight in Aligarh Muslim University

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 12:46 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में (Fight in Aligarh Muslim University) बुधवार रात कैंटीन में हुए विवाद में छात्र गुटों में मारपीट-फायरिंग हुई. मारपीट में दो छात्रों के घायल होने की सूचना है. पुलिस दो छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मारपीट. (Etv Bharat)

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में मारपीट-फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में दो छात्रों के घायल होने की सूचना है. घायल छात्रों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना का कारण बुधवार देर रात एसएस नॉर्थ की कैंटीन में छात्रों के बीच विवाद बताया जा रहा है. यहां खाना खाते समय छात्र गुट आपस में भिड़ गए थे. वहीं पुलिस ने फायरिंग से किसी के घायल होने से इंकार किया है.




बताया जा रहा है कि एएमयू के एसएस नॉर्थ हॉस्टल की कैंटीन में बुधवार रात दो छात्र गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी. इस दौरान फायरिंग की भी सूचना है. हालांकि पुलिस फायरिंग से मना कर रही है. घटना में दो छात्र घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची प्रॉक्टर टीम ने दो छात्रों को हिरासत पकड़ा था. घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. हिरासत में लिए गए छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र अयान और जैद अपने साथी छात्रों के साथ कैंटीन में बैठे थे. इस दौरान किसी बात पर विवाद के बाद मारपीट हो गई और एक दूसरे पक्ष पर कुर्सियां चलनी लगीं. बताते हैं किसी ने फायरिंग भी की. मारपीट में आयन घायल अवस्था में मिला था. वहीं जैद को भी चोटें आई थीं. पुलिस ने अयान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जैद सहित उसके दूसरे साथी अरशद को पुलिस को सौंप दिया गया है. बाद में जैद को भी मेडिकल काॅलेज भेजा गया है.


क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में मारपीट-फायरिंग की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करा दी है. इसमें किसी के गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. आपसी झड़प के चलते हाथापाई और मारपीट हुई थी. इसके चलते कुछ छात्रों को चोटें आई हैं. जिनका इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना को लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.




यह भी पढ़ें : शोभायात्रा निकालने का विरोध करने पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 2 छात्र गुटों में मारपीट

यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रैगिंग के विरोध में छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई के फटे सिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.