ETV Bharat / state

कश्मीर में आतंकी हमले की घायल फराह लौटी घर, पति तबरेज के इलाज के लिए पीएम और सीएम से की फरियाद - TERROR ATTACK VICTIM CAME BACK

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 3:23 PM IST

बीते दिनों कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जख्मी हुए जयपुर के दंपती में से पत्नी फराह घर लौटी. कश्मीर से दिल्ली के रास्ते जयपुर पहुंची फराह का इलाज अब एसएमएस अस्पताल में होगा. वही नाजुक हालत में चल रहे पति तबरेज को आगे के इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया है.

Farha injured in terror attack in Kashmir returned Jaipur
कश्मीर में आतंकी हमले की घायल फराह लौटी घर (ETV Bharat Jaipur)

आतंकी हमले में घायल फराह की गुहार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. कश्मीर में आतंकी हमले में दंपती के गोली लगने के मामले में घायल फरहा और उनके परिवार के सदस्य गुरुवार को जयपुर पहुंचे. अब सरकारी मदद से जहां राजधानी के एसएमएस अस्पताल में फरहा का इलाज होगा. वहीं इस हमले में अपनी आंख गंवा चुके फरहा के पति तबरेज का चेन्नई में इलाज चल रहा है. तबरेज का इलाज भी राजस्थान सरकार करवाएगी. फरहा ने बताया कि वहां के लोगों, सेना, पुलिस ने उनका बहुत साथ दिया. वे इस सहयोग को कभी नहीं भुला सकते हैं. फरहान ने बताया कि कश्मीर के उस मंजर को वे लोग अब भी आंखों से नहीं भुला पा रहे हैं. बच्चों को बचाने के लिए हम लोगों के गोलियां लगी. उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था इस तरह का हमला हम लोगों पर होगा.

हमले की तस्वीर अब भी जहन पर: फरहा ने बताया कि जिस तरह का मंजर उन लोगों को कश्मीर में नजर आया था, उस मंजर की दास्तान तो हम लोग बयां ही नहीं कर सकते. वो हालात काफी खौफनाक और डरावने थे. फरहा ने बताया कि जब परिवार के लोग एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इस दौरान कुछ आवाज सुनाई दी, हम लोगों ने सोचा कि यह आवाज तारों की टकराने की होगी. लेकिन जब हम लोगों ने देखा कि गोलियां चल रही है, तो बच्चों को बचाने के लिए गए, तो हम लोगों की गोली लग गई. मेरे कंधे में गोली लगी है और मेरे पति की आंखों में. इसके बाद हम लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे, तो वहां के लोगों, पुलिस और सेना ने हम लोगों का काफी सहयोग किया.

पढ़ें: आतंकी हमले में घायल फरहा की हालात स्थिर, तबरेज की स्थिति गंभीर, परिजन बोले-एयरलिफ्ट कर एम्स में हो उपचार - Jaipur Couple Injured In Attack

पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा से गुहार: जयपुर लौटने के बाद फरहा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इस दौरान हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य का भी जिक्र किया. फरहा ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि उनके पति के इलाज के लिए जल्द से जल्द सरकार आई डोनेशन की व्यवस्था करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.