ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मृत महिला के शव को बीच रास्ते में रख लगाया जाम, परिजनों ने रखी ये मांगें - Road blocked in protest

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 9:12 PM IST

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में कार और स्कूटी की भिड़ंत में मृतक महिला के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मंगलवार को परिजनों ने शव सड़क पर रख कर रोड जाम कर दी.

Road blocked in protest
महिला के शव को बीच रास्ते में रख लगाया जाम (ETV Bharat Sriganganagar)

श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर के निकट ढाणी खीचड़ा वाली के पास एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुस्साए परिजनों ने महिला के शव को सादुलशहर के अंबेडकर चौक पर रखकर धरना दिया और रोड को जाम कर दिया. उन्होंने आरोपी को पकड़ने सहित आर्थिक सहायता की भी मांग की.

सादुलशहर एसएचओ सुमेर सिंह ने बताया कि कल शाम ढाणी खीचड़ा वाली के पास एक कार और एक स्कूटी की भिड़ंत हो गयी थी. इसमें स्कूटी पर सवार तीन महिलाएं घायल हो गई और एक महिला की मौत हो गई थी. स्कूटी पर सवार अन्य दो महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. आज रोड जाम करने के बाद परिजनों ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को नहीं पकड़ा है. गुस्साए परिजनों ने इस मामले में आर्थिक सहायता की मांग की है.

पढ़ें: राजसमंद में करंट से डाककर्मी की मौत, ग्रामीणों ने किया 7 घंटे रोड जाम, विद्युतकर्मी निलंबित - Postal Worker Dies Of Current

परिजनों ने पुलिस पर दूसरे पक्ष की पैरवी करने के आरोप लगाए. रोड जाम होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मामले की जानकारी होने पर मौके पर एसडीएम शिवा चौधरी, तहसीलदार और थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस बल सहित पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया. लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे. मृतक महिला की एक चार वर्ष की बेटी बताई जा रही है.

पढ़ें: युवती की मौत का मामला : जयपुर गोविंद मार्ग पर लगाया जाम, परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी की मांग

मामला बढ़ते देख शहर के जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन के साथ समझाइश का प्रयास किया. वार्ता के बाद प्रशासन ने 48 घंटे में कार चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके साथ साथ जिला प्रशासन से नियमानुसार आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद परिजन शांत हो गए और शव को बीच सड़क से हटाकर जाम खोल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.