ETV Bharat / state

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर दीपक बॉक्सर के नाम पर फल व्यापारी से रंगदारी, जान से मारने की धमकी - Extortion fruit trader in Sonipat

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 8:56 AM IST

Updated : May 11, 2024, 12:14 PM IST

Extortion From Fruit Trader In Sonipat: सोनीपत में फल व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर दीपक बॉक्सर का भाई बताया है.

Extortion From Fruit Trader In Sonipat
Extortion From Fruit Trader In Sonipat (Etv Bharat)

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में फल व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. फल व्यापारी के मुताबिक बदमाशों ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर दीपक बॉक्सर का भाई है. आरोपी ने फल व्यापारी से हर महीने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. फल व्यापारी के मुताबिक रंगदारी ना देने पर बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है. पीड़ित फल व्यापारी ने मामले की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी है.

सोनीपत में फल व्यापारी से रंगदारी: फल व्यापारी ने बताया कि उसके पास विदेश नंबर से व्हाट्सएप पर कई बार कॉल आ चुकी है. कॉल करने वाले ने फल व्यापारी से 1 लाख रुपये प्रति महीने की रंगदारी मांगी. आरोपी ने फल व्यापारी को रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी. आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार किया था. अब वो तिहाड़ जेल में बंद है.

आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया: फल व्यापारी मनवर ने बताया कि वो गन्नौर मंडी में फल आपूर्ति का काम करते हैं. उनके पास 20 दिनों से विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप कॉल आ रही है. कॉल करने वाले खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बता रहे हैं और हर महीने एक लाख रुपये देने की मांग कर रहे हैं. फल व्यापारी ने बताया कि जब मैंने रंगदारी देने से मना किया तो, बदमाश गाड़ी लेकर उसके घर पहुंच गए. जिसमें आरोपी प्रवीण ने खुद को बॉक्सर दीपक का भाई बताया और अपने साथी रोहित व अन्य बदमाश के साथ आकर पैसे देने की बात कही.

आरोपियों पर जानलेवा हमले का आरोप: फल व्यापारी मनवर ने जब रुपये देने से मना किया, तो बदमाशों ने उसे जान से मारने व काम बंद करने की धमकी दी. 4 मई को भी बदमाश गाड़ी में आए. 8 से 10 लड़कों ने लाठी डंडों से फल व्यापारी पर हमला किया. जिसके बाद मनवर किसी तरह जान बचाकर भाग निकला और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्रवीन, रोहित व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा. नामजद आरोपियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में युवती की हत्या, चौधरी देवीलाल कॉलेज के पास खेत में मिला शव, गर्दन पर चोट के निशान - Girl Murder In Yamunanagar

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पिकअप गाड़ी चोरी, दूसरी कार के शीशे तोड़े, सीसीटीवी में कैद वारदात - Car Theft In Rewari

Last Updated : May 11, 2024, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.