ETV Bharat / state

शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग का कड़ा एक्शन, 1 लाख लीटर से ज्यादा की लाहन बरामद - Illicit Liquor Recovered in Indora

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 6:44 AM IST

More Than 1 Lakh Litre Illicit Liquor Recovered in Indora Kangra
More Than 1 Lakh Litre Illicit Liquor Recovered in Indora Kangra

Excise Department Action on Liquor Mafia: हिमाचल प्रदेश में चुनावों के मध्यनजर राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दी है. इस कड़ी में विभाग ने कांगड़ा जिले के इंदौरा में 1 लाख लीटर से ज्यादा की लाहन (देसी शराब) बरामद करके नष्ट की है.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. इस बीच प्रदेश में नशा तस्कर और शराब माफिया भी काफी सक्रिय हो गए हैं. हिमाचल पुलिस और राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने भी नशा तस्करों और शराब माफियाओं के खिलाफ कमर कस ली है. प्रदेश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है और शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग का डंडा चल रहा है.

1 लाख लीटर से ज्यादा देसी शराब बरामद

इसी कड़ी में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कांगड़ा जिले में शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की टीम ने राजस्व जिला नूरपुर की तहसील इंदौरा में तीन जगह दबिश दी. गगवाल, उलेड़ियां और त्यौरा में विभाग ने छापेमारी की और 1 लाख 1 हजार लीटर से भी ज्यादा की लाहन जब्त की और इसे नष्ट किया. आबकारी विभाग की इस टीम का नेतृत्व खुद आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने किया.

"छापेमारी के दौरान बरामद अवैध लाहन (देसी शराब) को बरामद करके उसे नष्ट किया गया. इसकी अनुमानित लागत एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा की आंकी गई है. गगवाल क्षेत्र में 50 लीटर, उलेड़ियां में 41 हजार लीटर और त्यौरा में 10 हजार लीटर लाहन बरामद की गई है. आबकारी विभाग ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार शाम को इंदौरा के मंड क्षेत्र में एक घर में भी तलाशी अभियान शुरू किया. जहां विभाग की टीम ने 2 हजार 44 लीटर लाहन जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार मामला दर्ज कर लिया गया है." - डॉ. यूनुस, आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी विभाग

डॉ. यूनुस ने बताया कि आबकारी विभाग ने प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार और फ्रीबीज पर नियंत्रण के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. वहीं, इस अभियान में आम लोगों से मिलने वाली प्राप्त सूचनाओं पर विभाग द्वारा खास नजर रखी जा रही है. आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस छापेमारी टीमों का नेतृत्व मौके पर जाकर स्वयं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि निर्भय एवं निष्पक्ष निर्वाचन के दृष्टिगत विभाग द्वारा हर संभव कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए विभाग ने 59 मोबाइल टीमें गठित की हैं. सीमावर्ती इलाकों आबकारी विभाग द्वारा 23 नाके लगाए गए हैं.

सीमावर्ती राज्यों के साथ मिलकर शराब माफियाओं पर एक्शन

आबकारी आयुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए विभाग ने सीमावर्ती राज्यों के आबकारी अधिकारियों व पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया है. जिसके तहत अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों पर आबकारी विभाग की कड़ी नजर रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: शराब माफिया पर चला विजिलेंस का डंडा, Illegal Liquor की बड़ी खेप बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.