ETV Bharat / state

पटना में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, ट्रक समेत 500 कॉर्टन विदेशी शराब जब्त, कीमत 40 लाख - Liquor Recovered In Patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Apr 3, 2024, 8:37 PM IST

Liquor Recovered In Patna
पटना में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई

Liquor Recovered In Patna: पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर एक ट्रक से 500 कॉर्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. यह कार्रवाई जिले के बेउर थाना क्षेत्र में की गई है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पटना के बेउर थाना क्षेत्र में एक कार सर्विस सेंटर के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक शराब बरामद किया है. इस कार्रवाई के बाद से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है. बता दें कि तीन दिन पहले ही मसौढ़ी प्रखंड के सुकठिया गांव से पटना हुंडई कार से 680 लीटर देसी शराब डिलीवरी करने जा रहे तस्कर को एक्साइज पुलिस ने धर दबोचा था.

विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया: दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच बुधवार देर रात उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बुधवार को बेऊर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नंबर की ट्रक से विदेशी शराब को बरामद किया गया है. ट्रक से लगभग 500 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी जा रही है.

"टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया था. उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश ट्रक नंबर UP22T3861 को चेक किया गया तो ट्रक से लगभग 500 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद किया गया. हालांकि अभी गिनती चल रही है. इसका अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये आंका गया है." - प्रेम प्रकाश, उत्पाद विभाग अधिकारी

बिहार में शराबबंदी कानून: बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े- सुपौल में 1092 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार - Liquor Smuggling

Last Updated :Apr 3, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.