ETV Bharat / state

"पप्पू कौन होगा ये मंडी की जनता बताएगी, कंगना को हार कर वापस जाना पड़ेगा मुंबई" - Kaul Singh Attack On Kangana

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 10:21 PM IST

Kaul Singh Attack On Kangana Rananut: पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा पप्पू कौन होगा ये चुनाव में कंगना को मंडी की जनता बताएगी. चुनाव हारने के बाद कंगना को वापस मुंबई जाना होगा. पढ़िए पूरी खबर...

Kaul Singh Attack On Kangana Rananut
कांग्रेस का कंगना रनौत पर निशाना

कांग्रेस का कंगना रनौत पर निशाना

मंडी: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को पप्पू बताकर सियासी पारा हाई कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस 'क्वीन' पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री कौल सिंह ने राहुल गांधी और विक्रमादित्य पर निशाना साधने को लेकर कंगना रनौत को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा पप्पू कौन होगा इसका जवाब मंडी की जनता कंगना को चुनाव में देगी. चुनाव हारने के बाद कंगना को वापस मुंबई जाना पड़ेगा.

मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को बड़ा और छोटा पप्पू बताया था. जिसको लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री कौल सिंह ने कंगना घेरा है. कौल सिंह ने कहा, "जिस भाषा शैली का इस्तेमाल कंगना कर रही हैं, इस शैली को हिमाचल की जनता सहन करने वाली नहीं है. पप्पू कौन होगा कंगना को मंडी की जनता चुनाव में इसका जवाब देगी और चुनाव हारने के बाद कंगना को वापस मुंबई जाना पड़ेगा".

कौल सिंह ने कंगना पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कभी वह कहती हैं कि आजादी 2014 में मिली है तो कभी बोलती हैं कि आजादी भीख में मिली है. जबकि कंगना के परदादा स्वतंत्रता सेनानी रहें है, यह बात उन्होंने ने भी कबूली है. कंगना की ऐसी बातों से प्रतीत होता है कि उसमें ज्ञान की बहुत कमी है. कंगना कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम तो कभी भगवान विष्णु का अवतार बता रही हैं. हिमाचल में आई आपदा के दौरान कंगना मुंबई में व्यस्त रही. उन्होंने एक बार भी आपदा प्रभावितों का हाल नहीं जाना. अब कंगना आरोप लगा रही है कि हिमाचल सरकार ने आपदा का पैसा हड़प लिया. उन्हें इतना भी शिष्टाचार नहीं है कि हिमाचल में किस भाषा शैली का इस्तेमाल होता है".

वहीं, मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. जिसको लेकर कौल सिंह ने कहा, "विक्रमादित्य सिंह युवा नेता हैं. विक्रमादित्य ने हिमाचल में अपनी अलग पहचान बनाई है. कांग्रेस विकास के नाम पर चुनावों में उतरेगी और लोकसभा की चारों सीटें जीतेगी. साथ ही विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों पर भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी और कांग्रेस को धोखा देने वाले विधायकों को जनता सबक सिखाएगी. हिमाचल में कांग्रेस सरकार को किसी से कोई खतरा नहीं हैं. यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी".

ये भी पढ़ें: इस बार मोदी लहर काम नहीं आएगी, जनता के मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव: विनोद सुल्तानपुरी

Last Updated : Apr 14, 2024, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.