ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस ने आंजना को मैदान में उतारा, दिग्गज नेता जसवंत को हराकर आये थे सुर्खियों में

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 12, 2024, 8:07 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदयलाल आंजना को चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. आंजना पहले भी सांसद रह चुके है, सांसद के लिए यह उनका चौथा चुनाव होगा.

uday lal anjana
उदयलाल आंजना

चित्तौड़गढ़. कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मंगलवार को राजस्थान के 10 लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें चित्तौड़गढ़ से पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले भाजपा ने सांसद और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी पर तीसरी बार विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दिया था. कांग्रेस द्वारा कैंडिडेट की घोषणा के साथ ही चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई.

कांग्रेस नेता आंजना 1998 में तत्कालीन वित्त मंत्री व भाजपा के कदावर नेता जसवंत सिंह को हराकर देश में सुर्खियों में आए थे. आंजना ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छोटीसादड़ी प्रधान 1988 से 1991 से की थी. आंजना तीन बार 1993 से 1998, 2008 से 2013 तथा 2018 से 2023 तक निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे. वर्ष 2018 से 2023 के कार्यकाल में उन्होंने राजस्थान सरकार में सहकारिता विभाग संभाला. वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने फिर से आंजना पर ही दांव लगाया, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक श्रीचंद कृपलानी भारी पड़े और आंजना को हराकर विधानसभा पहुंचे. हार जीत का अंतराल बहुत कम था.

पढ़ें: विधायक ने दिखाया ग्राम विकास अधिकारियों की कमीशनखोरी का पत्र, कहा-होगी कार्रवाई

वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के श्रीचंद कृपलानी ने उदयलाल आंजना को हराया था. तीसरी बार लोकसभा चुनाव जालौर से लड़ा,लेकिन देवजी पटेल से चुनाव हार गए. आंजना का यह चौथा लोकसभा चुनाव होगा. गत महीने कांग्रेस द्वारा यहां पर्यवेक्षक भेजे गए थे. पर्यवेक्षकों की बैठक में भी जिले के कांग्रेस नेताओं ने बाहरी प्रत्याशी के प्रति विरोध जताते हुए स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट दिए जाने की मांग रखी थी, जिसके बाद आंजना के नाम पर सहमति जताई गई. तब से ही आंजना का चित्तौड़गढ़ से टिकट करीब करीब फाइनल माना जा रहा था. कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने आंजना को मैदान में उतारने के हाई कमान के फैसले को उचित बताते हुए कहा कि आंजना एक किसान नेता है और क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है. इसका निश्चित ही चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.