ETV Bharat / state

पुलिस ने किया खुलासा : शादी के लिए गढ़ डाली फिल्मी कहानी, मास्टरमाइंट समेत पांच गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 10:27 PM IST

इटावा में दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दो (Five arrested) जनवरी को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. बाद में पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने किया खुलासा

इटावा : जिले में 50 की उम्र में अधेड़ ने शादी करने के लिए फिल्मी कहानी गढ़ डाली. प्रेमिका के स्वजन विरोध कर रहे थे तो उन्हें हत्या में फंसाने का षडयंत्र रचा. एक युवक ढूंढा और उसका काल्पनिक नाम रखा. प्रेमिका से उसकी फर्जी शादी करा दी. इसी बीच रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो रही थी. वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टरमाइंट समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अंतर्गत दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दो जनवरी को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अज्ञात शव होने के कारण अगले 72 घंटे तक के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था. शव की शिनाख्त के लिए इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित कर एवं पंपलेट आदि छपवाकर शिनाख्त के प्रयास किए थे. चार जनवरी को थाने में दीनदयाल पुत्र सुरेश कुमार, अभी कुमार निवासी आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाइंस तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र एवं दस्तावेज प्रस्तुत कर शव की दीनदयाल के 26 वर्षीय पुत्र अतुल कुमार के रूप में पहचान की गई थी.

पुलिस के मुताबिक, शव को दीनदयाल व अभी कुमार के सिपुर्द किया गया था. सात जनवरी को धर्मवीर राजपूत पुत्र रूपराम निवासी ग्राम तेज का पुरवा, थाना अजीतमल, जनपद औरैया द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि रेलवे ट्रैक पर मिला शव उसके भाई सत्यवीर पुत्र रूपराम का है, जो मानसिक रूप से कमजोर था. इस प्रार्थना पत्र की जांच के दौरान थाना फ्रेंड्स कालोनी स्तर से शव ले जाने वाले दीनदयाल व अभी कुमार व अन्य के पते की जांच की गई तथा अंकित मोबाइल नंबर से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका और अंकित पता 12, आवास विकास काॅलोनी इटावा गलत पाया गया.

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जांच में इटावा के ही रामलीला रोड में रहने वाले हेतराम मित्तल का नाम सामने आया. रविवार को वह पकड़ में आ गया. हेतराम के बताने पर अभी कुमार बने मो. फारुख, दीनदयाल बने मो. तसलीम और अतुल कुमार बने मो. फुरकान के साथ मुस्कान कोष्ठा को गिरफ्तार किया गया. हेतराम की योजना थी कि मुस्कान के पिता नंदकिशोर व मां ज्योत्सना के विरुद्ध अतुल की हत्या का मुकदमा दर्ज कराकर उन्हें जेल भिजवा देगा और फिर शादी कर लेगा. हेतराम ने पुलिस को बताया कि वह पांच वर्ष पहले मुस्कान कोष्ठा के संपर्क में आया था. अपनी पत्नी से परेशान था और मुस्कान से शादी करना चाहता था. मुस्कान के पिता ने हेतराम पर बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया था. मुकदमे से बचने और शादी के लिए उसने कहानी रचनी शुरू की. उसने मुस्कान की शादी अतुल कुमार से करा दी थी. इसके बाद उसने एक अज्ञात शव ढूंढना शुरू किया. इसकी तलाश में अक्सर वह श्मशान घाट जाया करता था. रेलवे ट्रैक पर एक लावारिस शव मिला तो उसकी योजना सफल होती दिखी. प्रेमिका मुस्कान और शव के फर्जी स्वजन ने अज्ञात शव की पहचान अतुल कुमार के रूप में की.

यह भी पढ़ें : शाहजहांपुर में 7 करोड़ रुपये की अफीम बरामद, महिला तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ULFA (I) कैंप जासूसी घटना का मुख्य आरोपी मानस चालिहा गिरफ्तार, आज कोर्ट में हो सकती है पेशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.