ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर, कस्टडी से भागे दो बदमाशों को मारी गोली, पुलिस जिप्सी से फरार हुए थे दोनों

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Mar 20, 2024, 11:48 AM IST

Encounter In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लगी है. ये दोनों पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जीप से कूदकर भाग रहे थे. पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर
मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस एनकाउंटर में दो अपराधियों को गोली लगी है. दरअसल अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक के पास सिकंदरपुर पुलिस की अभिरक्षा से लुटेरा गैंग के दो बदमाश फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागी.

मुजफ्फरपुर में एनकाउंटर : बताया गया कि तीन अपराधियों को सिकंदरपुर पुलिस ने इंजीनियर को गोली मारने के मामले में गिरफ्तार किया था. देर रात तीनों को एसकेएमसीएच से इलाज करवाकर पुलिस लौट रही थी. इसी दौरान दो अपराधी पुलिस जीप से कूदकर भाग निकले, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन : सूचना मिलने पर एसएसपी और सिटी एसपी दल-बल के साथ अहियापुर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए मुरादपुर, शेखुपर और जीरोमाइल के पास के तीन मोहल्लों में सर्च अभियान शुरू किया. इसी दौरान देर रात करीब 1 बजे मेडिकल ओवरब्रिज के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली तो पुलिस टीम ओवरब्रिज के पास पहुंची, जहां दोनों के भिड़ंत हो गई.

कस्टडी से भागे दो बदमाशों को मारी गोली : पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों का पुलिस की अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. दोनों के पांव में गोली लगी है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

"दोनों की तलाश की जा रही थी. इस दौरान मेडिकल ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी है. दोनों बदमाशों के तीसरे साथी से पूछताछ की जा रही है। इसमें लूट की घटना के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है."- एसएसपी

4 दिन पहले इंजीनियर को मारी थी गोली: बता दें कि पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाशों ने चार दिन पहले अहियापुर थाना इलाके में दरभंगा फोरलेन के मेडिकल ओवरब्रिज पर लूट के दौरान सासाराम के इंजीनियर उज्ज्वल कुमार चौबे को गोली मार दी थी. अभी पटना के वेदांता अस्पताल में इंजीनियर जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. मेडिकल ओवरब्रिज पर गोली मारकर बदमाशों ने इंजीनियर की बाइक और बैग लूट लिया था.

फायरिंग कर ठिकहां में लूटा था सीएसपी: बीते 29 फरवरी को गिरोह के तीन बदमाशों ने हथौड़ी गरहां रोड के ठिकहां में बैंक के सीएसपी में लूट को अंजाम दिया था. सीएसपी में छह ग्राहक मौजूद थे, तभी बदमाशों ने धावा बोला और हथियार के बल पर ग्राहकों को कब्जे में लेकर सीएसपी संचालक विकास कुमार से 1.25 लाख रुपए नगद, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया था. वहीं इससे पहले हथौड़ी थाना के महुली में निजी फाइनेंस कर्मी से भी लूटपाट की थी, तब से बदमाशों का सुराग पुलिस ढूंढ रही थी.

ये भी पढ़ें: Vaishali Police Encounter: लोगों ने कहा- 'यूपी मॉडल की शुरुआत' तो कइयों ने कहा - 'पुलिस मारी गयी तो हुई कार्रवाई'

Last Updated : Mar 20, 2024, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.