ETV Bharat / state

बोकारो में गजराज का उत्पात! जंगल में महुआ चुनने गए ग्रामीण को हाथियों ने कुचल कर मार डाला, वन विभाग से मुआवजे की मांग - Elephants Mischief In Bokaro

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 7:43 PM IST

Elephants Trample And Kill Villager In Bokaro
Elephants Mischief In Bokaro

Elephants trample and Kill villager in Bokaro. बोकारो में जंगली हाथियों ने एक ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.

बोकारोः जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के तिलैया गांव में शुक्रवार को हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. जानकारी के अनुसार ग्रामीण जंगल में महुआ चुनने के लिए गया था. इसी दौरान उसका सामना हाथियों से हो गया. जिसके बाद हाथियों ने ग्रामीण को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान लहरु महतो के रूप में की गई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद मामले की सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है. हालांकि खबर लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे.

ग्रामीणों ने वन विभाग से की मुआवजे की मांग

इधर, ग्रामीण और मृतक के परिजन वन विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बताते चलें कि पिछले दिनों बोकारो के डीएफओ रजनीश कुमार ने ग्रामीणों को आगाह भी किया था 28 की संख्या में हाथी इलाके के जंगल में विचरण कर रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया था कि वह महुआ चुनने के लिए जंगल में न जाएं. लेकिन फिर भी ग्रामीण महुआ चुनने के लिए जंगल जाते हैं.

जान जोखिम में डालकर ग्रामीण जाते हैं महुआ चुनने

गौरतलब हो कि महुआ की खुशबू हाथियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हाथियों को महुआ खूब भाता है. इस कारण महुआ के सीजन में अक्सर हाथियों का झुंड इलाके में पहुंच जाता है. वहीं वन उत्पादों पर आश्रित ग्रामीण जान पर खेल कर जंगल में महुआ चुनने जाते हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को एक ग्रामीण को जान गंवानी पड़ी. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में हाथी ने बुजुर्ग की ली जान, दो महिलाओं पर भी किया हमला

हाथियों के झुंड ने ग्रामीणों पर किया हमला, कई घायल, एक महिला गंभीर

बगोदर इलाके में दूसरे दिन भी हाथियों ने जारी रखा तांडव, घर, दुकान समेत फसलों को किया तबाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.