ETV Bharat / state

बिजली मिस्त्री की खंभे पर तड़प-तड़प कर मौत, विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा - Electrician dies of electrocution

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 10:33 PM IST

Electrician Dies In Sheikhpura: शेखपुरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां हाईटेंशन तार में करंट फैलने से बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई. इससे कोहराम मच गया. यह हादसा कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव की है. बिजली मिस्त्री पोल पर चढ़कर तार जोड़ने का काम करने के दौरान हादसा हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा में मिस्त्री मौत
शेखपुरा में मिस्त्री मौत (ETV Bharat)

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बिजली मिस्त्री की मौत बिजली के खंभे पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई है. यह हादसा कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव की है. बताया जा रहा है कि मजदूर की जान बिजली के खंभे पर तार जोड़ने के क्रम में करंट आ जाने से तड़प तड़प कर मौत हो गई. मौके पर उसके साथी बेबस होकर देखते रह गए और कुछ ना कर सके. बाद में किसी तरह से लाश को बिजली के खंभे पर से उतारा गया .

शेखपुरा में बिजली मिस्त्री की मौत: मृतक बिजली मजदूर की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के करकी गांव का 30 साल का प्रह्लाद पासवान के रूप में की गई है. कोरमा थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बड़ी मुश्किल से मृतक की लाश को बिजली खम्भा से नीचे लाया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. परिजनों के मिलते ही घर मे कोहराम मच गया है.

गगौर से लक्ष्मीपुर में तार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा: बिजली बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार घाटकुसुम्भा के सुदूर गगौर गांव से लेकर लक्ष्मीपुर गांव तक नया बिजली पोल गाड़कर 11 हजार वोल्ट का बिजली खम्भे पर तार लगाया जा रहा था. मृतक मजदूर खम्भे पर चढ़कर तार लगाने का काम कर रहा था. तभी अचानक से तार में 11 हजार बोल्ट का करंट प्रवाहित कर दिया गया. करंट से मजदूर का शरीर बिजली खम्भे पर ही जलने लगा.

जांच के लिए टीम का गठन: बिजली बोर्ड के एक्जक्यूटिव इंजीनियर राकेश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि "इस घटना की जांच के लिए बिजली एसडीओ की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा. उसपर कानूनी करवाई होगी." वहीं मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

दो दिनों में करंट लगने से चौथी मौत : शुक्रवार की सुबह को हथियामा गांव में करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद देर शाम बरबीघा में भोज के दौरान तार जोड़ने के क्रम में 35 वर्ष से युवा राहुल कुमार की भी मौत हो गई. जिसके बाद शनिवार को गगौर गांव में बिजली मिस्त्री की मौत की घटना सामने आई. 2 दिनों के अंदर चौथी करंट से मौत की घटना है. लोग बिजली विभाग के लापरवाही से काफी आक्रोशित है.

ये भी पढ़ें

बिजली के करंट की चपेट में आया पति, बचाने पहुंची पत्नी तो दोनों की हुई मौत - Death electric shock in Sheikhpura

Lakhisarai News: बोरिंग करने में 8 लोगों को लगा करंट, एक युवक की मौत

Gaya News : बिजली के करंट की चपेट में आया बेटा.. बचाने पहुंची मां.. दोनों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.