ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तैयार हुआ इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, सी-विजिल को लेकर भी जागरूकता अभियान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 6:07 PM IST

Election Expenditure Monitoring Cell. लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल तैयार कर लिया गया है. इसके अलावा सी-विजिल ऐप से भी चुनाव को निष्पक्ष बनाया जाएगा. इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

Election Expenditure Monitoring
Election Expenditure Monitoring

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रांची जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. चुनाव के घोषणा से पहले ही निष्पक्ष मतदान की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर आधा दर्जन के करीब मॉनिटरिंग सेल का ड्राय रन भी शुरू कर दिया गया है.

इलेक्शन एकस्पेंडेचर मॉनिटरिंग सेल

लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी कभी भी बज सकती है. अनुमान है कि इसी हफ्ते देश मे लोकसभा चुनावों का ऐलान हो जाएगा. ऐसे में रांची जिला प्रशासन की तरफ से भी प्रशासनिक तौर पर अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर पूरी की जा रही है, ताकि शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न करवाया जा सके. लोकसभा चुनाव को लेकर राजधानी में इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल को विशेष रूप से तैयार किया गया है. यह सेल चुनाव की घोषणा होते ही पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगा.

रांची डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी एनफोर्समेंट एजेंसियां प्रभावी हो जाती हैं. वहीं स्टेटिक सर्विलांस टीम भी चुनाव की अधिसूचना के साथ ही अलर्ट हो जाती हैं. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव की निगरानी बेहद महत्वपूर्ण होती है. चुनाव के संचालन के दौरान उम्मीदवार के खर्चों का रिकॉर्ड रखना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इसकी निगरानी का पूरा दायित्व इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के ऊपर होता है. इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल के अंतर्गत धन के आने-जाने का सारा हिसाब किताब रहता है जो चुनाव में इस्तेमाल किया जा रहा है.

सी विजिल ऐप का होगा प्रयोग

रांची डीसी राहुल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता जब लागू होगी तब उसे कड़ाई से पालन करने के लिए आयोग सीधे नजर रखेगा. इसके लिए सी विजिल एप का सहारा लिया जाएगा. सी-विजिल ऐप को लेकर जिला प्रशासन के कर्मियों को ट्रेंड कर दिया गया है. इस ऐप के माध्यम से वोटरों को लोभ और लालच देकर मतदान को प्रभावित वाले प्रत्याशियों पर कार्रवाई की जाती है. सी-विजिल ऐप को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

जाने कैसे करते है सी विजिल एप का प्रयोग

निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल ऐप सी-विजिल को पिछले वर्ष ही लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए आम लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं. मतदान के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक कोई भी व्यक्ति इस ऐप के जरिए कहीं भी हो रही गड़बड़ी और घटना की जानकारी वीडियो के माध्यम से दे सकता है.

इस ऐप के माध्यम से शिकायतकर्ता सीधे वीडियो भेज कर अपनी शिकायत को चुनाव आयोग तक पहुंचा सकता है. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर शिकायतकर्ता की शिकायत वाजिब होगी तब उसे पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अगर कोई इसका बेवजह उपयोग करेगा तो उस पर कार्रवाई का भी प्रावधान है.

ये भी पढ़ें:

चुनावी संग्राम: निर्णायक की भूमिका में होगें झारखंड के युवा वोटर, जागरुकता फैलाने में जुटा चुनाव आयोग

लोकसभा चुनाव 2024: सोशल मीडिया पर आयोग चला रहा है अभियान, मतदाता इन बातों का रखें ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.