ETV Bharat / state

बनारस में बुजुर्ग की हत्या; युवक ने पड़ोसी से एक पेग मांगा, नहीं दिया तो लाठी-डंडे से पीटा - Murder in Varanasi

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 6:25 PM IST

Varanasi Crime: मामला बनारस के बड़ागांव थानाक्षेत्र का है. युवक ने घर में शराब पी रहे बुजुर्ग से एक पेग मांगा. बुजुर्ग ने इनकार कर दिया तो युवक गुस्से में आ गया और उसने लाठी-डंडे से उसे पीटकर घायल कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी: Murder in Varanasi: काशीनगरी के बड़ागांव थानाक्षेत्र में एक युवक ने घर में शराब पी रहे बुजुर्ग से एक पेग मांगा. बुजुर्ग ने इनकार कर दिया तो युवक गुस्से में आ गया और उसने लाठी-डंडे से उसे पीटकर घायल कर दिया. पड़ोसियों ने चीख पुकार सुनी तो दौड़ पड़े लेकिन तब तक युवक वहां से भाग निकला.

ग्रामीण बुजुर्ग को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची बड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार करके पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

थानाध्यक्ष बड़ागांव आशीष मिश्रा ने बताया कि देवचंदीपुर गांव में रामनरेश ऊर्फ कोल्हा (65) घर पर अकेले रहते थे. किसान रामनरेश के दोनों बेटे मुंबई में काम करते हैं और उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रामनरेश रोजाना शाम में शराब पीने के लती थे.

शुक्रवार की रात भी वो अपने कमरे में अकेले शराब पी रहे थे. इसी बीच गांव का ही युवक जितेंद्र राय उर्फ बब्बू वहां पहुंच गया. बब्बू ने बुजुर्ग रामनरेश से शराब की डिमांड की. इस पर रामनेरश ने मना कर दिया. इससे गुस्से में आकर बब्बू ने रामनरेश की लाठी से जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई से घायल रामनरेश जमीन पर गिर गए. इधर चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. इलाज के दौरान बुजुर्ग रामनरेश की मौत हो गई.

थानाध्यक्ष बड़ागांव ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. दोनों बेटों के मुंबई से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. साथ ही उनके द्वारा दी जाने वाली तहरीर के हिसाब से कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंः दो सहेलियों की 10 साल की दोस्ती प्यार में बदली, शादी के लिए नहीं माने घरवाले तो पहुंचीं पुलिस के पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.