ETV Bharat / state

मकान में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, घर में रखा सारा सामान हुआ खाक - Elderly man dies of burn in Roorkee

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 4:17 PM IST

Elderly Man Dies of Burn in Roorkee रुड़की में एक मकान में अचानक आग लग गई. आग लगने से मकान में मौजूद बुजुर्ग बुरी तहर झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Elderly Man Dies of Burn in Roorkee
आग की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत (PHOTO- ETV BHARAT)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक मकान में आग लग गई. आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. हालांकि, दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन आग की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गी. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है.

16 मई गुरुवार के दिन फायर यूनिट कंट्रोल रूम रुड़की को सूचना मिली कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित लाला वाली गली में एक मकान में भयंकर आग लग गई है. सूचना के आधार पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए 2 फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो एक मकान में आग लगी थी. जिसे स्थानीय व्यक्तियों द्वारा उपलब्ध संसाधनों से बुझा लिया गया था. हालांकि, घर में लगी इस आग की चपेट में एक बुजुर्ग निसार अहमद पुत्र सद्दीक की आग से झुलसकर मौत हो गई.

इस दौरान गंगनहर कोतवाली का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. मकान में लगी आग से घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दमकल विभाग की टीम द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है‌. मृतक के संबंध में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुंदरपाल ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच की जा रही है. अभी तक की जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ेंः पोती ने ही करवाया था दादी का मर्डर, दोस्त को प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाया मोहरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.