ETV Bharat / state

जेल से ईडी के गवाहों को प्रभावित करने का मामला, जेल के जमादार अवधेश को ईडी ने भेजा समन - ED summons Ranchi jail Jamadar

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 7:31 AM IST

ED summons Ranchi jail Jamadar
ईडी ऑफिस रांची (ईटीवी भारत)

ED summons Ranchi jail Jamadar Awadhesh Kumar. ईडी ने रांची जेल के जमादार अवधेश कुमार को समन जारी कर पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है. अवधेश को 13 मई को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

रांची : झारखंड के साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले के गवाहों को प्रभावित करने के मामले में ईडी ने रांची जेल के जमादार अवधेश कुमार को समन जारी किया है. अवधेश को 13 मई को सुबह 11 बजे तलब किया गया है. ईडी ने इससे पहले जनवरी में भी अवधेश को तलब किया था, लेकिन तब कैबिनेट के फैसले का हवाला देकर अवधेश एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे.

जानकारी के मुताबिक, अवैध खनन मामले में आरोपी प्रेम प्रकाश जेल से लेकर माओवादी हमले तक ईडी अधिकारियों को फर्जी मामलों में फंसाने की साजिश रच रहा था. जेल में ईडी के आरोपियों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल किए जाने की बात भी सामने आई थी, जिसके बाद एजेंसी ने जेल अधिकारियों को तलब किया था. अवधेश कुमार पिछले छह महीने से ईडी के रडार पर हैं.

3 जनवरी को हुई थी छापेमारी

साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने 3 जनवरी को बड़ी कार्रवाई की थी.

ईडी ने 3 जनवरी सुबह 7 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ ​​पिंटू, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के मित्र विनोद कुमार सिंह, रोशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

छापेमारी के दौरान एजेंसी को शेल कंपनियों के जरिए निवेश और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के सबूत मिले हैं. बरामदगी के आधार पर अब ईडी आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से ईडी ने की देर रात तक पूछताछ, जवाब से एजेंसी के अफसर नहीं हुए संतुष्ट

यह भी पढ़ें: विजय हांसदा के बॉडीगार्ड सहित आधा दर्जन पुलिसवाले ईडी की रडार पर, जल्द होगा समन

यह भी पढ़ें: बुधवार को साहिबगंज एसपी नौशाद आलम से दूसरी बार होगी पूछताछ, ईडी ने दोबारा जारी किया है समन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.