ETV Bharat / state

झारखंड में ईडी की दबिशः रांची से हजारीबाग तक विधायक अंबा प्रसाद के आवास समेत नजदीकियों के 17 ठिकाने पर ईडी का छापा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 7:19 PM IST

ED raid at Congress MLA Amba Prasad and relatives at various locations in Hazaribag
हजारीबाग में ईडी का छापा में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद समेत रिश्तेदारों के 17 ठिकानों पर कार्रवाई

ED raid at Congress MLA Amba Prasad various locations. एक बार फिर से झारखंड में ईडी की कार्रवाई हुई है. इस बार रांची और हजारीबाग में ईडी का छापा पड़ा है. जिसमें कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद समेत उनके रिश्तेदारों के 17 ठिकानों पर रेड डाली गयी है.

हजारीबागः झारखंड के राजनीति में मंगलवार का दिन उथल-पुथल भरा रहा. कांग्रेस से बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और उनके सगे संबंधियों के लगभग 17 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई हजारीबाग और रांची के विभिन्न ठिकानों पर हुई है.

मंगलवार सुबह 7:00 बजे से हजारीबाग के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की गई. शहर से लेकर गांव तक ईडी के पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी इस दौरान सक्रिय रहे. शहर के हुरहुरू विधायक के आवास में ईडी ने छापेमारी की. पहले ऐसा प्रतीत हुआ कि उनके सिर्फ एक ही ठिकाने में ही छापेमारी चल रही है. जैसे-जैसे समय बिताता चला गया वैसे-वैसे अलग-अलग ठिकानों की जानकारी भी सामने आने लगी. शाम होते-होते लगभग एक दर्जन से अधिक ठिकानों में छापेमारी की बात सामने आई है. इस कार्रवाई के दौरान सभी ठिकानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए. कटकमदाग के मयातु गांव में महावीर साहू के घर पर छापेमारी हुई है जो पूर्व मुखिया पूर्णिमा देवी के पति हैं, उनके बेटे का नाम कुलदीप है. इनके यहां दो गाड़ी से पदाधिकारी छापेमारी करने के लिए पहुंचे. जिनमें 8 प्रवर्तन निदेशालय के पदाधिकारी थे और 5 से अधिक सीआरपीएफ के जवान भी शामिल रहे.

वहीं खजांची तलाब स्थित जाने-माने कोयला व्यवसाय राजेंद्र साहू के घर में भी ईडी की छापेमारी हुई है. उनके घर में 1 साल पहले भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी, जो लगभग तीन दिनों तक चली थी. इस बार उनके यहां ईडी की छापेमारी की सूचना है. उनके आवास पर भी सीआरपीएफ की टीम को देखी जा सकती है. बताया जाता है कि चार सदस्यीय टीम उनके घर में छापेमारी कर रही है.

एक तरफ यह सूचना थी कि विधायक अंबा प्रसाद लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है तो दूसरी ओर ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की छापेमारी से राजनीतिक घरानों में खलबली सी मची हुई है. छापेमारी किन बातों को लेकर चल रही है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. जो सूचनाओं मिल रही है कि आय से अधिक संपत्ति को लेकर ही ईडी ने छापेमारी की हैं. बता दें कि कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ ईडी के रांची जोनल आफिस में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी. इसी के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी थी.

इस छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगने की बात कही जा रही है. उन दस्तावेजों को ईडी अब खंगाल रही है ताकि जो आरोप लगे हैं उनकी तफ्तीश की जा सके. सूत्रों के अनुसार विधायक अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी से उनके आवास में ईडी की कर्मियों ने पूछताछ की है. वहीं रांची स्थित विधायक आवास में अंबा प्रसाद से भी पूछताछ की गई है. अंबा प्रसाद के आवास में काम करने वाले कर्मियों से भी इस दौरान जानकारी ली गई है. इस छापेमारी में अब तक क्या बरामद हुआ इसे लेकर कोई भी पदाधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है. मंगलवार को दिनभर ईडी के पदाधिकारी एक से दूसरे ठिकाने पर आते जाते देखे भी गए हैं.

हजारीबाग में इनके यहां छापेमारीः

  • योगेंद्र साव- कालावती अस्पताल के बगल में डूमर लाज के पास हुरहुरू रोड और पतरवा चौक, हजारीबाग.
  • मुकेश साव- 349, 1, मुंद्रिका भवन, बड़कागांव रोड, बिश्वेशवर नर्सिंग होम, हजारीबाग.
  • संजय कुमार- खरांती, गोसाईंबलिया, बड़कागांव, हजारीबाग.
  • अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर (पिता राजेंद्र प्रसाद)- 68 केबी रोड, खजांजी तलाब के नजदीक, सदर, हजारीबाग.
  • कुशाग्र रूद्र (पिता दिनेश कुमार राणा)- दिनकर नगर, फोरेस्ट कालोनी, हजारीबाग.
  • बिंदेश्वर कुमार दांगी (पिता प्रेम नाथ महतो)- जीडीएम चौकथाना के नजदीक, गुरुचट्टी, बड़कागांव, हजारीबाग.
  • मनोज कुमार अग्रवाल (पिता गजानंद अग्रवाल)- फ्लैट नंबर 101, फर्स्ट फ्लोर, मुंका बगीचा, महेश सोनी चौक, हजारीबाग.
  • महावीर साव (पिता महावीर साव)- मेयातू गेट, सुल्ताना हजारीबाग.
  • पंकज नाथ- ओकनी बाड़ा, हजारीबाग.
  • धीरेंद्र साव- हुरहुरू रोड, हजारीबाग.

रांची में भी ईडी की छापेमारीः

  • विधायक अंबा प्रसाद- विधायक आवास, एफ-44, सेक्टर-3, जगन्नाथपुर, धुर्वा, रांची.
  • पंकज नाथ- फ्लैट नंबर -9, ब्लाक-बी, जी-9, साईं रेसिडेंसी, चित्रगुप्तनगर, बड़गाईं गांव, बड़गाईं एरिया, बड़गाईं रोड, रांची.
  • शशि भूषण सिंह (पिता मकसुदन प्रसाद)- रोड नंबर-5, हवाई नगर, रांची.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ईडी की दबिश, कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के सरकारी आवास समेत 17 जगहों पर छापेमारी

इसे भी पढ़ें- ईडी की छापेमारी से दुखी मां की विधायक बेटी को सलाह, गंदी हो गई है राजनीति, मत लड़ो चुनाव

इसे भी पढ़ें- जिस कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर ईडी ने मारा छापा, उन्हें गिफ्ट में मिला था घोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.