ETV Bharat / state

AAP नेता दीपक सिंघला के घर ED की छापेमारी, कई ठिकानों पर चल रही है जांच - ED raid on Deepak singla

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Mar 27, 2024, 2:18 PM IST

ED Raid on Deepak Singla: आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता दीपक सिंघला के घर ED की छापेमारी की ख़बर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक ED की कई टीमें दीपक सिंघला के आवास समेत अन्य ठिकानों पर जांच कर रही है. इससे पहले मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर छापेमारी की कार्रवाई देखी गई थी.

AAP के एक और बड़े नेता के घर ED की छापेमारी UPDATE
AAP के एक और बड़े नेता के घर ED की छापेमारी UPDATE

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली और एनसीआर में AAP नेता दीपक सिंगला के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रहा है, ऐसी जानकारी है कि ईडी की कई टीमें इस काम में लगी हुई हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर ईडी की कार्रवाई देखी जा रही है.

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दीपक सिंगला दूसरे बड़े नेता हैं जिनके यहां ED छापेमारी कर रहा है. दीपक सिंगला ने विश्वास नगर विधासभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस वक्त वो गोवा के AAP प्रभारी है साथ ही वो MCD में सह प्रभारी भी हैं.

AAP नेता दीपक सिंघला के घर ED की छापेमारी

ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी जांच एजेंसियों के निशाने पर है एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल PMLA एक्ट के तहत ED की रिमांड झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हाल ही में मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर भी छापेमार कार्रवाई देखी गई थी. जिस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफी सवाल भी उठाए थे.

ये भी पढ़ें- IT रेड के बाद AAP विधायक बोले- 50 घंटे घर को जेल बना दिया, 'हमें रात भर जगाया गया, बार-बार सवाल पूछे गए' - Mla Gulab Singh After IT Raid

23 मार्च को मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी. जिसके बाद विधायक गुलाब सिंह यादव खूब बिफरे और उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा था कि 50 घंटे की छापेमारी के बाद इनकम टैक्स को सिर्फ डेढ़ लाख रुपये कैश और 10 तोला सोना मिला है.

ये भी पढ़ें-सुनीता केजरीवाल आज करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, ईडी कस्टडी में सीएम केजरीवाल से की थी मुलाकात - Sunita Kejriwal

Last Updated :Mar 27, 2024, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.