ETV Bharat / state

ईडी दफ्तर में गहमागहमी, मंत्री आलमगीर आलम, पीए से लेकर नौकर तक से होगी पूछताछ - Alamgir Alam

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 10:45 AM IST

ED interrogates minister Alamgir Alam. मंत्री आलमगीर आलम को आज ईडी के सामने पेश होना है. उनसे ईडी विभागीय टेंडर घोटाला को लेकर पूछताछ करेगी. उन्हें उनके पीएस के नौकर के पास से बरामद करोड़ों रुपए को लेकर समन जारी किया गया है.

ED interrogates minister Alamgir Alam his PA and servant
ईडी जोनल ऑफिस (ETV BHARAT)

रांचीः एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के दफ्तर में मंगलवार का दिन बेहद गहमागहमी वाला है. ग्रमीण विकास विभाग में टेंडर घोटाला मामले में राज्य सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी के सवालों का जवाब देना है. वहीं मंत्री के पीए संजीव लाल और उनके नौकर भी जहांगीर आलम भी ईडी के रिमांड पर हैं.

पीए के यहां से मिले थे 35 करोड़

मंगलवार को मंत्री आलमगीर आलम को उनके पीएस के यहां से मिले 35 करोड़ रुपये को लेकर समन जारी किया गया था. छह मई को झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार किया गया है.

कमीशन का खेल

ईडी ने कोर्ट को यह जानकारी दी है कि पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत जांच के दौरान यह पता चला है कि वीरेंद्र कुमार राम ( गिरफ्तार) झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग से एक इंजीनियर है और ग्रामीण कार्य विभाग और ग्रामीण विकास विभाग (विशेष प्रमंडल), झारखंड सरकार के मुख्य अभियंता के रूप में प्रतिनियुक्त थे. वीरेंद्र कुमार राम टेंडर देने के लिए कमीशन एकत्र करते था और उस कमीशन का 1.5% का निर्धारित हिस्सा अपने वरिष्ठों और राजनेताओं के बीच वितरित करते थे.

जांच के दौरान विभाग के अन्य अधिकारियों की भी वसूली में संलिप्तता पाई गई. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि छह मई को तलाशी कार्रवाई से संबंधित निष्कर्ष और दोनों आरोपियों की मिलीभगत का उल्लेख पहले ही रिमांड याचिका में किया जा चुका है. इसके अलावा पीएमएलए, 2002 की धारा 17 के तहत तलाशी भी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद की गई थी.

सात मई को संजीव लाल के एक सहयोगी राजीव कुमार के परिसर से 2.13 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी. इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक सामग्री/ दस्तावेज/ डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए और जब्त की गई, जिनकी जांच की जा रही है. जांच में यह पता चला है कि संजीव लाल कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों की ओर से कमीशन के पैसों को जमा करता था.

इसके अलावा, हिरासत के दौरान जब्त की गई सामग्री और बयानों से, विभिन्न नौकरशाहों और राजनेताओं के नाम सामने आए हैं, जिनकी शिकायतकर्ता द्वारा जांच की जा रही है. ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया है कि ग्रामीण विकास विभाग के ऊपर से नीचे तक कई अधिकारी इस गठजोड़ में शामिल हैं और आमतौर पर भारी मात्रा में नकद में प्राप्त किया जाता था, जिसे बाद में उसे आपस में बाट लिया जाता था.

छह मई और सात मई को हुई थी रेड

गौरतलब है कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी ने छह मई को छापेमारी कर तकरीबन 35 करोड़ रुपये बरामद किए थे. मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से ईडी ने तकरीबन 32 करोड़ बरामद किया. वहीं बाकी नगद राशि मुन्ना कुमार सिंह नाम के एक ठेकेदार और कुछ दूसरे इंजीनियरों के यहां से बरामद किया गया था.

सोमवार की सुबह चार बजे ईडी की टीम ने एक साथ मंत्री के ओएसडी संजीव कुमार लाल के दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास, कांके रोड स्थित सीता निकेतन स्थित फ्लैट, हरमू रोड स्थित आवास, संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट मुन्ना कुमार सिंह के पीपी कंपाउंड स्थित फ्लैट, विकास कुमार, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के सेल सिटी स्थित फ्लैट और कुलदीप मिंज, पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर के बोड़ैया स्थित आवास पर छापेमारी की थी.

ये भी पढ़ेंः

मंत्री आलमगीर आलम के पूर्व ओएसडी संजीव लाल और जहांगीर की बढ़ी रिमांड अवधि, कैश बरामदगी मामले में अगले पांच दिनों तक ईडी करेगी पूछताछ

ईडी के समन पर बोले मंत्री आलमगीर आलम, समय पर देंगे जवाब

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन ,जोनल कार्यालय बुलाया गया मंत्री को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.