ETV Bharat / state

कोल लिंकेज घोटाला: सीए सुमन कुमार से ईडी ने की पूछताछ, इजहार अंसारी के साथ हुई थी बातचीत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 8:31 PM IST

ED interrogation of CA Suman Kumar. कोल लिंकेज घोटाले की जांच को लेकर ईडी रेस हो चुकी है. हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी की गिरफ्तारी और रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद ईडी ने इसी मामले में गुरुवार को आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबी माने जाने वाले सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ की है.

ED interrogation of CA Suman Kumar
ED interrogation of CA Suman Kumar

रांची: झारखंड में हुए मनरेगा घोटाले में जेल में बंद आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की परेशानी कोल लिंकेज घोटाले में भी बढ़ सकती है. प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को कोल लिंकेज घोटाला मामले में पूजा सिंघल के करीबी सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ की. ईडी ने सुमन को पीएमएलए 50 के तहत नोटिस कर गुरुवार को बुलाया था. गुरुवार को सुमन कुमार सिंह से कोल लिंकेज मामले में पूजा सिंघल, इजहार अंसारी और झारखण्ड राज्य खनिज विकाश निगम को लेकर लंबी पूछताछ हुई.

सुमन के यहां मिले थे 17 करोड़: मिली जानकारी के अनुसार सीए सुमन कुमार के ठिकानों पर ईडी ने मनरेगा घोटाले में जब छापेमारी की थी, तब उसके बूटी मोड़ स्थित आवास से 17 करोड़ कैश बरमाद हुए थे. जानकारी के अनुसार बरबाद 17 करोड़ का अधिकांश हिस्सा कोल लिंकेज से आए पैसों का था. सुमन कुमार ने पूछताछ में पूर्व में भी पैसों के स्रोत की जानकारी ईडी को दी थी. अब जब ईडी कोल लिंकेज घोटाले की जांच कर रही है, तब इस संबंध में सुमन का बयान लिया गया.

अब तक की जांच में क्या आया है सामने: ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि जेएसएमडीसी और खनन विभाग के पदाधिकारियों को लाभांवित कर कोयला कारोबारी इजहार अंसारी ने सब्सिडी पर कोयला आवंटित कराया, जिसके बाद उसी कोयले को बनारस और धनबाद की मंडी में बेच दिया. इस वजह से निगम को लगभग 71 करोड़ का नुकसान पहुचा था. जांच में यह बात भी सामने आई है कि जिन कंपनियों को कोयला आवंटित किया गया था, उन कंपनियों की कोई सक्रियता बीते दो तीन सालों से कहीं थी ही नही. ईडी ने अपनी जांच में सुमन कुमार और इजहार अंसारी के बीच का चैट भी बरामद किया था.

ये भी पढ़ें-

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी फिर 6 दिनों की रिमांड पर, ईडी करेगी पूछताछ

ईडी की रिमांड पर कोयला कारोबारी इजहार अंसारी, पूछताछ में खुल रहा है काले कारोबार का राज

कोल लिंकेज मामले में ईडी ने इजहार अंसारी को लिया रिमांड पर, कोयले की करता था कालाबाजारी, कई अधिकारियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.