ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर EOU की सोशल मीडिया पर पैनी नजर, अब तक 95 शिकायतें दर्ज - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 7:39 AM IST

EOU Keeps Eye On Social Media
EOU Keeps Eye On Social Media

EOU Keeps Eye On Social Media: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादित, संवेदनशील और भड़काऊ पोस्ट पर आर्थिक अपराध इकाई की पैनी नजर है. अब तक 95 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए भ्रामक, अफवाह और समाज में अशांति फैलाने वाले मैसेज, फोटो, वीडियो और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने की संभावना को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई की ओर से पिछले 16 मार्च से 24x7 सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट सुचारू रूप से संचालित हैं. वहीं इस यूनिट की पैनी निगाह सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर रहती है और वैसे लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

EOU Keeps Eye On Social Media
EOU Keeps Eye On Social Media

अब तक 95 शिकायतें दर्ज: सोशल मीडिया के संचालन के क्रम में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एवं इनपुट कंप्लेन में अभी तक कुल 95 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिनमें से 10 शिकायतों पर मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी 95 शिकायतों पर संबंधित सोशल मीडिया एवं कई कम्पनी पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत पत्राचार करते हुए विवादित पोस्ट, प्रोफाईल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने के लिए नोटिस भेजा गया है.

हटाए गए कई विवादित पोस्ट: अब तक कुल 38 मामलों में विवादित पोस्ट और प्रोफाईल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाया जा चुका है. इसके अतिरिक्ति राज्य के विभिन्न जिलों से पत्राचार करते हुए इन विवादित पोस्ट और प्रोफाईल के संदर्भ में जांच एवं सत्यापन कर विवादित पोस्ट करने वाले के विरूद्ध अग्रतर विधि-सम्मत् कार्रवाई के लिए आदेश भेजी गई है. इसके अतिरिक्त गलत पोस्टों को चिह्नित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की फैक्ट चेकिंग सुविधा के सहयोग से इस प्रकार की पोस्टों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

क्या बोले ईओयू के डीआईजी?: आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी ने जानकारी देते हुआ बताया कि आर्थिक अपराध इकाई अन्तर्गत गठित सोशल मीडिया पेट्रोतलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पैनी नजर है. इन प्लेटफार्म पर विवादित, संवेदनशील, भ्रामक एवं समाज में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध इस इकाई के द्वारा लगातार विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

वक्त-वक्त की बात है! मधेपुरा में लालू यादव का MY भी हो गया था फेल, राबड़ी देवी के CM रहते शरद यादव ने चटायी थी धूल - Madhepura Lok Sabha Seat History

2019 लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी और छोटी जीत, इस बार भी दिलचस्प है इन सीटों पर मुकाबला - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.