ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग ने कसा सरोज पांडेय पर शिकंजा, हनुमान कथा का खर्च बीजेपी प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 9:51 PM IST

कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को चुनाव आयोग ने झटका दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि चिरमिरी में हुए हनुमान कथा का खर्च बीजेपी प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा.

lok sabha election 2024
सरोज पांडेय पर शिकंजा (ETV Bharat)

सरोज पांडेय के खर्च में जुटेगा (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरबा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान संपन्न हुआ. आदर्श आचार संहिता के दौरान कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन हुआ था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था धार्मिक आयोजन के मंच को बीजेपी ने प्रचार के लिए इस्तेमाल किया. प्रचार के बैनर पोस्टर लगाए गए. कार्यक्रम में आए लोगों को बीजेपी का गमछा भेंट किया गया. अब इस मामले में चुनाव आयोग ने कहा है कि कथा का खर्च बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय के खर्च में जोड़ा जाएगा.

कांग्रेस ने की थी शिकायत, कार्यक्रम की हुई थी वीडियोग्राफी: दरअसल कोरबा लोकसभा के चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम गोदरीपारा में 26 अप्रैल को हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी हेलीकॉप्टर से चिरमिरी पहुंचे. कथा के समाप्त होने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आयोजकों के नाम का जिक्र करते हुए कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल का नाम लेते हुए कहा था कि आयोजको के लिए ताली बजाई जाए. आयोजन की वीडियोग्राफी के आधार पर सरोज पांडेय को इस मामले में निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया. जवाब देते हुए सरोज पांडेय ने कहा कि वे इस कार्यक्रम की आयोजक नहीं थी.

सरोज पांडेय ने क्या दलील दी थी: सरोज पांडेय की सफाई थी कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कोई कार्यक्रम नहीं करवाया. निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम स्थल की करवाई गई वीडियोग्राफी और कांग्रेस से मिली शिकायतों के आधार पर जांच की गई. शिकायत और वीडियोग्राफी के सबूतों के आधार पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि खर्च को प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाए.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में पहुंचीं कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय - lok sabha election 2024
मतदान से पहले कोरबा लोकसभा सीट पर तेज हुई जुबानी जंग, जोगी कांग्रेस को बीजेपी ने दिया तगड़ा झटका - LOK SABHA ELECTION 2024
"सरोज पांडेय का बयान महिलाओं के लिए अपमानजनक, मैं तो पति के मार्गदर्शन में चलती हूं, सरोज किसके": ज्योत्सना महंत - Korba Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.