ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी में अवैध शराब की खेप और भारी मात्रा में गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - East Singhbhum Police Action

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 6:07 PM IST

East Singhbhum Police Action
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर. (फोटो-ईटीवी भारत)

Illegal liquor and ganja seized in East Singhbhum. पूर्वी सिंहभूम पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध शराब की खेप और भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पूर्वी सिंहभूम,घाटशिलाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम पुलिस अलर्ट है. पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इस दौरान मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के उतरी ईचड़ा के धरमडीह टोला से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर बरामद किया है.

पुलिस ने अवैध शराब बिक्री मामले में महिला को किया गिरफ्तार

बरामद शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है. अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी कौशल किशोर ने दी.

जादूगोड़ा के धरमडीह टोला से भारी मात्रा में शराब और बियर जब्त

सीनियर एसपी कौशल किशोर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धरमडीह टोला में एक घर में बड़े पैमाने पर शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. इस मामले को लेकर ग्रामीण एसपी के दिशा निर्देश पर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें 184 पीस केन बियर, 224 पीस शराब की बोतलें और 8 लीटर अवैध महुआ बरामद किया गया. पुलिस ने मामले में पावनी उरांव नामक एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

शराब असली या नकली चल रही जांच

पूर्वी सिंहभूम के सीनियर एसपी ने बताया कि फिलहाल मामले में जांच चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि पकड़ी गई शराब असली है या नकली है इस मामले को लेकर पुलिस उत्पाद विभाग से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सतनारायण कुमार, उर्मिला देवी, हवलदार सुधांशु कुमार महतो और सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.

घाटशिला के चाकुलिया में छापेमारी, भारी मात्रा में गांजा जब्त

वहीं पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के चाकुलिया थाना क्षेत्र के भोंडो सोल स्थित टीकाराम सोरेन के घर में छापेमारी कर 66.9 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. पुलिस के अनुसार जब्त गांजा की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए हैं.

एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई थी छापेमारी

सीनियर एसपी कौशल किशोर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चाकुलिया थाना क्षेत्र के एक घर में बड़े पैमाने पर गांजा की खरीद-बिक्री की जा रही है. इस सूचना के बाद एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर सोमवार की रात छापेमारी की गई.

66.9 किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भोंडोशोल स्थित टीकाराम सोरेन के घर से 32 पैकेट गांजा को बरामद किया है. बरामद गांजा का वजन 66.9 किलोग्राम है. पुलिस ने मौके से टीकाराम सोरेन नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी तीन अभियुक्तों की तालाशी जारी है.

ओडिशा से गांजा लाकर चाकुलिया में की जाती थी बिक्री

सीनियर एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि गांजे की खेप ओडिशा से चाकुलिया लाया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में है कि गांजा की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-

नशे के सौदागरों के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई, 53 किलो अवैध गांजा के साथ छह तस्कर गिरफ्तार - Smugglers Arrested In Jamshedpur

जमशेदपुर पुलिस की छापेमारी, घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार

जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई, डकैती की योजना बनाते छह अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.