ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेलवे के 23 रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास, पीएम मोदी करोड़ों की योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2024, 8:47 AM IST

पूर्व मध्य रेलवे
पूर्व मध्य रेलवे

PM Modi: पीएम मोदी पूर्व मध्य रेलवे के 23 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत 3000 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण और विकास योजनाओं की ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे. पढ़ें पूरी खबर

देखें वीडियो

पटना: सोमवार का दिन देश के लिए ऐतिहासिक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक साथ पूरे देश में वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 स्टेशनों के पुनर्विकाश का शिलान्यास करेंगे. जिसमें पूर्व मध्य रेलवे के भी 23 स्टेशन शामिल हैं.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास: प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनविकास के लिए रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया जाएगा. पांच मंडल वाले पूर्व मध्य रेलवे में 23 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और 29 आरओबी, 50 आरयूबी, एलएचएस का लोकार्पण व शिलान्यास प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडल के अंतर्गत 3029 करोड़ रुपये की लागत से कुल 23 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.

इन स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास: बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के 23 स्टेशनों में से बिहार में 21 एवं झारखंड में 02 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है. इसी तरह पूर्व मध्य रेल के 29 आरओबी में से बिहार मे 27, झारखंड में 02 और 50 आरयूबी, एलएचएस में बिहार में 25, झारखंड में 23 एवं उत्तर प्रदेश में 02 आरयूबी, एलएचएस शामिल हैं. इनमें से 54 आरओबी, आरयूबी, एलएचएस का लोकार्पण और 25 आरओबी, आरयूबी, एलएचएस का शिलान्यास किया जाएगा.

आधुनिक सुविधाों से लैस होगा स्टेशन: बताया गया कि आगामी 50 साल को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा. जहां पर एयरपोर्ट के तर्ज पर तमाम सुविधा रेल यात्रियों को मिल पाएंगी. महाप्रबंधक ने कहा कि पुनर्विकास से यात्रियों को सुरक्षा, संरक्षण, बेहतर अनुभव एवं विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी. स्टेशनों को अत्यधिक सुविधा से सुसज्जित और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बनाया जाएगा. स्टेशन पर पार्किंग की अलग जगह बनायी जाएगी. एक्सीलेटर और लिफ्ट से एक स्टेशन से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने की सुविधा को ध्यान रखते हुए तमाम व्यवस्था दी जाएगी.

दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए भी सुविधा: बताया गया कि स्टेशन पर वॉशरूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी. स्टेशन को ऐसे डेवलप किया जाएगा जिससे कि वरिष्ठ नागरिक या दिव्यांग को अनुकूल सुविधा मिल सके. रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉटर रीसाइकलिंग की व्यवस्था रहेगी. ऐसी तमाम सुविधाओं के साथ विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा.

समपार फाटक को हटाएगा रेलवे प्रशासन: पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने कहा कि जहां पर रेलवे फाटक है वहां से ट्रेन को गुजारने काफी समस्या होती है और आम यात्रियों को भी परेशानी होती है. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से समपार फाटक को हटाने का अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इसको प्राथमिकता पर लेते हुए रेलवे बोर्ड की तरफ से 1500 रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, एलएचएस बनाए गए हैं. जिसका प्रधानमंत्री कल लोकार्पण करेंगे.

होली को लेकर रेलवे प्रशासन की तैयारी: होली स्पेशल ट्रेन को लेकर महाप्रबंधक ने कहा कि जिस तरह से पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चला कर यात्रियों को पहुंचाने का काम किया गया था. उसी प्रकार होली में भी किया जाएगा. बाहर प्रदेश में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और वह आसानी से अपने घर पहुंच सके, इसको लेकर योजना बनाई जा रही है.

"रोड ओवर ब्रिज और रेल ओवर ब्रिज बन जाने से यातायात सुगमता के साथ चल रही है. रेल ओवर ब्रिज बन जाने से सुरक्षा, संरक्षण में काफी फायदा हुआ है. समपार फाटक के पास में कई बार अप्रिय घटना होती है इससे निजात मिल रही है. पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चला कर यात्रियों को समय और सहूलियत के साथ पहुंचाने का काम किया गया था. ठीक उसी प्रकार होली में भी हम लोगों की प्लानिंग है "- तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की जनता को तोहफा, 3420 करोड़ की योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन और शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.