ETV Bharat / state

ओडवाड़ा की घटना पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा, गोविंद डोटासरा और वैभव गहलोत ने कही यह बात - Congress on BJP government

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 3:48 PM IST

जालोर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने ग्रामीणों को हटाया. इसे लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.

गोविंद डोटासरा और वैभव गहलोत ने भाजपा को घेरा
गोविंद डोटासरा और वैभव गहलोत ने भाजपा को घेरा (ETV Bharat File Photo)

जयपुर. जालोर के ओडवाड़ा में अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने बलपूर्वक ग्रामीणों को वहां से हटाया था. इसे लेकर अब कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें पुलिस बल प्रयोग कर ग्रामीणों को हटाती दिख रही है. उन्होंने लिखा कि "जालोर के ओडवाड़ा में उजड़ते आशियाने, बिलखते परिवार, महिलाओं से बर्बरता और पुलिस का क्रूर चेहरा. भाजपा के नए राजस्थान में आपका स्वागत है। शर्मनाक."

वैभव गहलोत ने किया यह दावा : वैभव गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में लिखा कि "आहोर के ओडवाड़ा गांव में अतिक्रमण हटाने के नाम पर 440 घरों को तोड़ा जा रहा है, जबकि ये परिवार वर्षों से रहते आए हैं. प्रशासन इसके लिए हाईकोर्ट के आदेश का हवाला दे रहा है, जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान प्रभावी पैरवी से इन घरों को बचाया गया था. मेरा मानना है कि प्रभावी पैरवी के अभाव में हाईकोर्ट का फैसला ग्रामीणों के खिलाफ रहा होगा. आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान प्रशासन का असंवेदनशील रवैया भी सामने आया."

इसे भी पढ़ें-अतिक्रमण के खिलाफ चला 'पीला पंजा', कलेक्टर ने संभाला मोर्चा, लोगों में हड़कंप - Action Against Encroachment

ग्रामीणों की मदद का दिलाया भरोसा : वैभव गहलोत ने इसी पोस्ट में आगे लिखा है कि "इस संबंध में मैंने जालोर कलेक्टर से भी बात कर निवेदन किया है कि संवेदनशीलता से विचार कर हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध इन गरीब लोगों के पक्ष में अपील करें और उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक इस कार्रवाई को रोक कर आमजन को न्याय दिलाने में मदद करें. मैं भी इस मामले में ग्रामीणों की मदद करने के लिए विधिक राय ले रहा हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.