ETV Bharat / state

डीएलबी की एईएन भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाने का पर्दाफाश, एक आरोपी को एसओजी ने दबोचा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 9:52 PM IST

स्वायत्त शासन विभाग की सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलवाने का मामला सामने आया है. इसका पर्दाफाश करते हुए एसओजी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूरे मामले को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) की सहायक अभियंता (एईएन) भर्ती परीक्षा में भी डमी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलवाने का मामला सामने आया है. एसओजी ने इसका पर्दाफाश किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसओजी आरोपी से पूरे मामले को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही है. एसओजी की गिरफ्त में आया युवक मूलतः झुंझुनूं का रहने वाला है. वह जयपुर में अजमेर रोड पर फ्लैट में रहता है. एसओजी ने आरोपी को उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया है.

एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने स्वायत्त शासन विभाग की सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के गिरोह को लेकर 28 फरवरी को एसओजी थाने में परिवाद दर्ज किया था. एसओजी ने इस गिरोह का खुलासा किया है और एक शातिर बदमाश इंद्राज सिंह (30) को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें-RPSC Exam : डमी कैंडिडेट से दिलवाई थी परीक्षा, आयोग ने अभ्यार्थी को किया पुलिस के हवाले

साथियों की तलाश जारी : वीके सिंह ने बताया कि इंद्राज सिंह झुंझुनूं जिले के टोडरवास गांव का रहने वाला है. वह फिलहाल जयपुर में अजमेर रोड पर यूडीबी आर्किड अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 403 में रहता है. जहां से उसे एसओजी की टीम ने दबोच लिया है. उसके साथियों की एसओजी तलाश कर रही है. उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.