ETV Bharat / state

12वीं बोर्ड परीक्षा: एक डमी कैंडिटेट और 16 पन्नों की नकल सामग्री के साथ परीक्षार्थी पकड़ा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 6:22 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शनिवार को एक डमी कैंडिडेट और एक नकलची छात्र को पकड़ा गया है. शनिवार को भूगोल विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी.

Dummy candidate in 12th Board exam
डमी कैंडिडेट और एक नकलची छात्र को पकड़ा

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में नकल और डमी कैंडिटेट के परीक्षा में बैठने के कड़े इंतजामों के बावजूद परीक्षार्थी गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को भूगोल विषय की परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट और एक नकलची को पकड़ा गया है.

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग और नकल को रोकने के लिए बोर्ड गंभीर है और परीक्षा आयोजन की रणनीति भी इसके अनुरूप ही तैयार की गई है. यही वजह है कि जहां भी मूल परीक्षार्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट परीक्षा में बैठते हैं, वे पकड़े जा रहे है. शनिवार को भूगोल विषय की परीक्षा में गंगापुर सिटी के पदमपुरा क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्र अधीक्षक ने एक डमी कैंडिडेट को पकड़ा. केंद्र अधीक्षक ने फर्जी कैंडिडेट समर सिंह गुर्जर के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

पढ़ें: Fake Candidate In Board Exam : छोटे भाई के स्थान पर 10वीं की परीक्षा देते बड़ा भाई गिरफ्तार

16 पन्नों की सामग्री के नकलची परीक्षार्थी पकड़ा: शर्मा में बताया कि जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के फुलेरा में महात्मा गांधी सेठ सूरजमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थी भौतिक विज्ञान की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया. वीक्षक ने नकलची परीक्षार्थी के पास से 16 पन्ने नकल की सामग्री बरामद की है. नकलची परीक्षार्थी के विरुद्ध स्थानीय थाने में शिकायत दी गई. दोनों ही परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक की ओर से डमी कैंडिडेट और नकलची परीक्षार्थी की रिपोर्ट बनाकर बोर्ड को भेजी गई है. बोर्ड दोनों ही मामलों में विचार करके दोषी परीक्षार्थियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.