ETV Bharat / state

सड़क खराब होने से बच्चे नहीं जा पा रहे पढ़ने, ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला, बोले- कोई सुनता नहीं क्या करें

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 1:03 PM IST

रास्ता खराब होने पर गांव के स्कूल में तालाबंदी कर दी गई.
रास्ता खराब होने पर गांव के स्कूल में तालाबंदी कर दी गई.

हाथरस के गांव बिलखौरा खुर्द में सड़क खराब (Hathras bad road school closed) होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जनप्रतिनिधि से लेकर अफसर तक उदासीन बने हुए हैं. ग्रामीणों ने सुनवाई न होने पर स्कूल में तालेबंदी कर दी है.

रास्ता खराब होने पर गांव के स्कूल में तालाबंदी कर दी गई.

हाथरस : जिले के गांव बिलखौरा खुर्द में राष्ट्रीय राजमार्ग 93 से लेकर गांव तक की 2 किमी की सड़क काफी खराब है. इससे ग्रामीणों समेत बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. नाराज होकर ग्रामीणों ने गांव के सरकारी स्कूल में तालेबंदी कर दी. कई दिनों से स्कूल बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क सही नहीं हो जाती तब तक वे बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. इसके अलावा स्कूल भी नहीं खुलने देंगे.

कई वर्षों से खराब है सड़क : गांव बिलखौरा खुर्द से लेकर एनएच 93 तक संपर्क मार्ग बेहद खस्ताहाल है. 2 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर सफर करना जान को जोखिम में डालने जैसा है. सड़क कच्ची है, बारिश होने पर कई जगहों पर कीचड़ हो गया है. इससे वाहन चालक समेत बच्चे भी फिसल कर गिर जाते हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी सड़क का ऐसा ही हाल था. ग्रामीण मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उस दौरान ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. तत्कालीन तहसीलदार ने गांव पहुंचकर समस्या के समाधान का भरोसा दिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान किया था. इसके बावजूद सड़क सही नहीं करवाई गई. सड़क ठीक कराने के लिए वे सांसद से लेकर विधायक से भी मिल चुके हैं. अब ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप गांव के प्राथमिक विद्यालय में तालेबंदी कर दी है. कई दिनों से स्कूल बंद है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे रास्ता खराब होने के कारण पांचवीं से आगे की पढ़ाई के लिए गांव से बाहर ही नहीं जा पा रहे हैं.

बीएसए बोले-एसडीएम को लिख चुके हैं पत्र : मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांव का आम रास्ता है. यह गांव से नेशनल हाईवे से जोड़ता है. मैंने खुद डीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जब सरकार, सरकारी कर्मचारी नहीं सुनते हैं तो बच्चों को स्कूल भेजने का क्या फायदा. चार दिन से स्कूल बंद है. एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि हम स्कूल इसलिए बंद कर रहे हैं कि हमारे गांव की सड़क बहुत खराब है. हम बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं. मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि खराब रोड की वजह से स्कूल बंद है. सड़क हमारे क्षेत्राधिकार में नहीं है. इसके लिए एसडीएम को पत्र लिख चुका हूं. अब फिर से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. वहीं गुरुवार को पांचवें दिन भी स्कूल बंद रहा.

यह भी पढ़ें : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए विशालाक्षी के पास बनेगा नया रास्ता, प्रसाद का होगा वितरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.