ETV Bharat / state

शराबी पति ने आपसी कहासुनी के बीच पत्नी को उतारा मौत के घाट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 3:53 PM IST

झालावाड़ के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के गोगड़ी गांव में एक शराबी ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच कहासुनी के दौरान पति ने पत्नी पर हमला कर दिया.

drunken man attacked wife with sharp weapon
पत्नी को उतारा मौत के घाट

झालावाड़. जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के गोगड़ी गांव मे एक शराबी पति ने आपसी कहासुनी के बीच अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. आरोपी इसके बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस निर्मम हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है. इधर पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोगड़ी गांव में देर रात को एक महिला की उसके पति द्वारा धारधार हथियार से निर्मम हत्या कर देने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे मनोहरथाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. उन्होंने बताता कि मृतका के पिता बापूलाल ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि गत रात उनकी पुत्री सुनीता तंवर व उसके पति राजाराम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

पढ़ें: डीग में पत्नी की हत्या के दो मामले, कहीं अवैध संबंध तो कहीं जमीन न बेचने देने पर उतारा मौत के घाट

बाद में शराब के नशे में राजाराम ने उसकी पुत्री सुनीता के साथ लकड़ियों से मारपीट की तथा धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने बताया कि राजाराम घटना के बाद मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी ने मृतका के पिता द्वारा दी शिकायत के बाद राजाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. वहीं मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.