ETV Bharat / state

'ये तो शराबी है' कटिहार में दुल्हन ने कहा- 'नहीं करूंगी शादी' फिर बारातियों को बनाया बंधक - Bride refuses to marry in Katihar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 4:42 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Drunken groom in Kahitar: शादी से पहले शराब पीना दुल्हे को बहुत महंगा पड़ गया. मामला कटिहार के कर्सेला का है. जहां दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की वालों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बनाकर उनसे शादी की व्यवस्थाओं में खर्च हुए साढ़े चार लाख रुपए वसूल लिए. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. एक दुल्हन ने सात फेरे लेने से पहले शादी करने से इनकार कर दिया. बता दें कि जिस युवक के साथ दुल्हन फेरे लेने वाली थी वह शराबी है. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन के शादी से मना करने में काफी बवाल हुआ. लड़की वालों ने दूल्हा पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया.

दूल्हे राजा गाड़ी में ड्रिंक कर हो गये बेहोश: बता दें कि भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के रहने शख्स की शादी कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र में तय हुई थी. 29 अप्रैल को दोनों की शादी थी. दूल्हा पक्ष बारात लेकर आया था. सब कुछ सही चल रहा था. मुहूर्त के अनुसार शादी की रस्में होनी थी. तभी लड़की को यह पता चला कि दूल्हा शराबी है. शादी के लिए आ रहे दूल्हे ने इतनी शराब पी ली कि वह गाड़ी में ही बेहोश हो गया.

शराबी दूल्हे को देखकर भड़क गई दुल्हन: दूल्हे को टल्ली देखकर दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया और शादी से मना कर दिया. इस पर वहां सभी अवाक हो गये. इसके बाद लड़की के साथ परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और सभी ने मिलकर दूल्हे को बंधक बना लिया अन्य बारातियों को वापस जाने को कह दिया. शादी में खर्च हुए साढ़े चार लाख रुपये वापस मिलने तक बंधक बनाकर रखने की बात कही.

बारातियों के भव्य स्वागत की थी व्यवस्था: बता दें कि लड़की वालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से बारातियों के स्वागत के लिए पंडाल, डीजे, रंगीन लाइट समेत सबकुछ तैयार की थी. बारात आने का इंतजार करते-करते स्थानीय लोग खाना खाकर चले गए, लेकिन बारात और दूल्हे को तड़के कुर्सेला के शादी स्थल लाया गया. दूल्हे को नशे में टल्ली देखकर दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और बारातियों को बैरंग लौटा दिया.

ये भी पढ़ें

Bagaha News: शादी से पहले दूल्हा पहुंच गया हवालात, पुलिस से विनती करते रह गए परिजन

जयमाल से पहले दुल्हन ने शादी से इंकार, घंटों बंधक बने रहे बाराती

कटिहार में शादी के बंधन में बंधे 2 दिव्यांग जोड़े, सामाजिक संस्था की पहल पर धूमधाम से संपन्न हुआ सामूहिक विवाह

ससुराल जाने से पहले मतदान को लेकर अड़ी दुल्हन, दूल्हे के साथ बूथ पहुंचकर डाला वोट - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.