ETV Bharat / state

नशेड़ी पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज - father raped minor daughter

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 12:00 PM IST

नशेड़ी पिता ने नाबालिक बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाकर रिश्तों को कलंकित करने का काम किया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है.

Etv Bharat
DRUG ADDICT FATHER RAPED DAUGHTER (Etv Bharat reporter)

फतेहपुर: जनपद स्थित औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. जहां नशेड़ी बाप ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है. किसी को इस घटना के बारे में बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. मायके से सूचना पर घर पहुंची मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है.

जनपद के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया, कि वह शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर में निधन पर शामिल होने गई थी. वह अपने घर में 13 वर्ष की बेटी और 10 वर्ष के बेटे को छोड़ गई थी. पति गांजा, भांग और शराब जैसे नशों का लती है. वह मजदूरी कर नशा करता है. पति ने शनिवार रात सोते समय बेटी से दुष्कर्म किया. विरोध पर गला दबाकर उसे जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह बेटी पड़ोस में रहने वाली जेठानी के घर पहुंची.

इसे भी पढ़े-सातवीं क्लास की छात्रा को देता था स्कूल से नाम काटने की धमकी, एक साल तक शिक्षक ने किया रेप - Teacher Raped Minor

कपड़ों में खून के धब्बे देखकर जेठानी ने जब पूछताछ की तो बेटी की आप बीती सुनकर जेठानी ने उसे खबर दी. वह सुबह तक घर आ गई, और बेटी का हाल जाना. गांव में कुछ लोगों ने पंचायत की. पति की इस शर्मनाक हरकत करने पर महिला समझौते को तैयार नहीं हुई. महिला ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मां और बेटी से पूछताछ की. बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

औंग प्रभारी निरीक्षक कांति सिंह ने बताया, कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. किशोरी को मेडिकल के लिये भेजा गया है. इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-आठ माह की दूधमुंही बच्ची से रेप, एक घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Girl Raped In Lalitpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.