ETV Bharat / state

तहसीलदार की सरकारी गाड़ी ले भागा नशेड़ी, पुलिस ने 11 किमी पीछा कर दबोचा - addict ran away Tehsildar vehicle

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 8:03 PM IST

Updated : May 21, 2024, 8:46 PM IST

बूंदी जिले के देई कस्बे में मंगलवार को तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला उस वक्त हैरान रह गया, जब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी को एक नशेड़ी ले भागा. इसका पता चलने पर गाड़ी के चालक ने स्वयं मोटरसाइकिल से नशेड़ी का पीछा किया और ग्रामीणों की मदद से 11 किलोमीटर दूर जाकर गाड़ी रुकवाई. पुलिस ने गाड़ी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

addict ran away Tehsildar vehicle
तहसीलदार की सरकारी गाड़ी लेकर फरार हुआ नशेड़ी (photo etv bharat bundi)

बूंदी. जिले के देई कस्बे में मंगलवार को एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. यहां एक नशेड़ी नैनवां तहसीलदार की सरकारी गाड़ी को ही चुराकर ले भागा. उस समय तहसीलदार आंदोलनरत सफाईकर्मियों से वार्ता कर रहे थे. मौके पर गाड़ी नजर नहीं आई तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस ने 11 किमी पीछा कर वाहन को पकड़ा. अब देई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

देई थानाधिकारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि देई नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय के सामने स्टेट हाईवे 34 पर चक्काजाम कर दिया था. सूचना मिलने पर नैनवां तहसीलदार रामराय मीणा, डीएसपी शंकर लाल सहित अधिकारी मौके पर समझाइश करने पहुंचे थे. इस दौरान तहसीलदार अपनी गाड़ी से नीचे उतरकर कर्मचारियों को पालिका भवन में समझाइश करने चले गए. इस बीच उनके ड्राइवर ने गाड़ी उप तहसील में खड़ी कर दी और खुद शौच करने चला गया. इस दौरान गाड़ी की चाबी गाड़ी में ही रह गई. उसी समय मूंगफली के ठेले के पास खड़ा हुआ एक नशेड़ी बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गया.ड्राइवर जब वापस लौटा तो मौके पर गाड़ी नहीं मिली.

पढ़ें: उदयपुर पुलिस ने पिकअप चोर को किया गिरफ्तार, नाम-पता बदलकर दो राज्यों में करता रहा वाहन चोरी

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर आड़ा लगाकर रुकवाई: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू कर दी. पता लगा कि तहसीलदार की गाड़ी डोकुन गांव की तरफ जा रही है. तहसीलदार के ड्राइवर ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए डोकुन गांव के ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों ने आगे ट्रैक्टर लगाकर गाड़ी को रोक दिया. इसी दौरान पीछा करती देई पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. तहसीलदार की गाड़ी मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा: देई पुलिस के एएसआई वीरमदेव ने बताया कि तहसीलदार की कार के चालक स्वराज गुर्जर ने देई थाने में रिपोर्ट सौंपी थी. इस आधार पर पुलिस ने पीछा करते हुए गाड़ी को पास के डोकून गांव से बरामद कर लिया. देई थानाधिकारी युद्धवीर ने सिंह ने बताया कि फूलेता निवासी रमेश (38) पुत्र रामरतन जाट को डिटेन किया गया है. आरोपी नशे का आदी है और ट्रक चलाने का काम करता है. मामले में पूछताछ और अनुसंधान जारी है.

Last Updated : May 21, 2024, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.