ETV Bharat / state

बदमाशों के निशाने पर मंदिर के दान पात्र, दो दिन में चोरी की दूसरी वारदात - Theft in Hanuman Temple

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 9, 2024, 4:13 PM IST

Updated : May 9, 2024, 9:03 PM IST

झालावाड़ के सर्राफा बाजार स्थित पाताल हनुमान मंदिर में दो दिन में चोरी की दूसरी वारदात हुई है. इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है.

theft in Hanuman temple in Jhalawar
मंदिर में चोरी की दूसरी वारदात (ETV Bharat Jhalawar)

हनुमान मंदिर में दो दिन में चोरी की दूसरी घटना (ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़. शहर के मध्य सर्राफा बाजार में स्थित पाताल हनुमान मंदिर इन दिनों चोरों के निशाने पर है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बदमाश ने मंदिर परिसर में लगे दान पात्र में जमा रकम में सेंधमारी कर दी. इधर चोरी की यह पूरी वारदात मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मंदिर समिति के सदस्यों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान कोतवाली सीआई चंद्रज्योति शर्मा ने पुलिस जाप्ते के साथ पाताल हनुमान मंदिर परिसर का मौका मुआयना किया.

कोतवाली प्रभारी चंद्रज्योति शर्मा ने कहा कि सर्राफा मार्केट में स्थित हनुमान मंदिर में दान पात्र से चोरी घटना की घटना की सूचना मिली. जिसके बाद घटनास्थल का मुआयना किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर घटना को लेकर मंदिर समिति सदस्य ने भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि सर्राफा बाजार और क्लॉथ मार्केट शहर का व्यस्ततम इलाका है. जहां शहर के लोग खरीदारी के लिए आते हैं. लेकिन यहां स्थित मंदिरों में बीते दो दिनों में ही चोरी की दो वारदातें होने तथा चेन स्नेचिंग की घटना से इलाके के व्यापारियों और श्रद्धालुओं में रोष है.

पढ़ें: सवाईमाधोपुर में भगवान के घर चोरी, पंचमुखी हनुमान मंदिर के सतों को चोरों ने बेहोश कर वारदात को दिया अंजाम - Theft In Temple In Sawai Madhopur

यहां पूर्व में स्थापित पुलिस चौकी भी हटा दी गई है. ऐसे में उनकी मांग है कि चौकी पुनर्स्थापित कर जवानों की ड्यूटी तय की जाए. जिससे अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी लगाम लग सके और व्यापारियों में सुरक्षा का भाव पैदा हो. बता दें कि एक दिन पहले ही सर्राफा मार्केट में पाताल हनुमान मंदिर से बदमाश दान पात्र में रखी रकम लेकर फरार हो हालांकि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था.

Last Updated :May 9, 2024, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.