ETV Bharat / state

डोईवाला में ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार से बढ़ी प्रशासन की मुश्किलें, बेनतीजा रही वार्ता, ये है मांग

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 10:11 PM IST

Doiwala Villagers Boycott Election 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' बैनर लेकर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतें सनगांव, नाही कला और सिन्धवाल के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार पर उतर गए हैं. इससे प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मंगलवार को ग्रामीणों को मनाने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और वार्ता बेनतीजा रही.

Doiwala SDM Aparna Dhaundiyal Met Villagers
डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल की ग्रामीणों से मुलाकात

ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार से बढ़ी प्रशासन की मुश्किलें

डोईवाला: देहरादून जिले के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. जिसके बाद शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. इसी कड़ी में ग्रामीणों से वार्ता के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. इस दौरान ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे. उनका कहना था कि जब तक सड़क निर्माण को लेकर लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक वो नहीं मानने वाले हैं.

लोकसभा चुनाव के बहिष्कार पर उतरे ग्रामीण: दरअसल, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतें सनगांव, नाही कला और सिन्धवाल के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. मंगलवार को ग्रामीणों के साथ डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वार्ता की. साथ ही ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण सड़क के ना बनने तक चुनाव बहिष्कार की मांग पर अड़े रहे.

ग्रामीणों ने लगाया छलावे का आरोप: ग्रामीणों का कहना था कि हर बार उनको आश्वासन दिया जाता है और चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं, लेकिन इस बार ग्रामीण लिखित आश्वासन के बाद ही शांत बैठेंगे. उनका कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो ग्रामीण चुनाव बहिष्कार के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

क्या बोलीं डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल? वहीं, ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंची डोईवाला उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. आज भी उनके साथ विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात कह रहे हैं. जिसको लेकर जल्द ही ग्रामीणों के जन प्रतिनिधियों के साथ उच्च अधिकारियों से वार्ता कर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा.

ग्रामीणों ने टांगे 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के बैनर: बता दें कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतें नाही कला, सनगांव और सिन्धवाल के रहने वाले ग्रामीण लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे हैं. इस बार ग्रामीण सड़क की मांग पूरी न होने तक लोकसभा चुनाव के पूरी तरह से बहिष्कार पर उतर आए हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने 'सड़क नहीं तो वोट नहीं' के बैनर भी लगा दिए हैं.

संबंधित खबरें पढ़ें-

Last Updated : Mar 12, 2024, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.