ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला, चेहरे पर आए 28 टांके - Ghaziabad dog attack

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 2:25 PM IST

Dog Bite Cases In Ghaziabad: गाजियाबाद स्थित राजनगर एक्सटेंशन की सेबी विला डे सोसाइटी में मंदिर पर पूजा करने जा रही बुजुर्ग महिला पर 10 से 12 कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने उनके चेहरे और गर्दन को बुरी तरह से नोच दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन की सेबी विलाडे सोसाइटी में शनिवार आवारा कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. 75 वर्षीय सोनी पासी मंदिर में पूजा करने जा रही थी. उनके साथ उनकी बहू भी थी. इसी दौरान 10 से 12 आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. हड़बड़ाहट में वह वहीं गिर पड़ीं. कुत्तों ने उनके चेहरे और गर्दन को नोचना शुरू कर दिया. वह मदद के लिए चीखती चिल्लाती रहीं. उनकी बहू ने भी मदद के लिए शोर मचाया. कुछ दूर पर खड़े गार्ड और सोसाइटी के लोग दौड़कर वहां आये और कुत्तों को भगाकर बुजुर्ग महिला की जान बचाई.

महिला को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां उनका इलाज जारी है. महिला के पति भूपेश पासी ने बताया कि करीब दो लाख रुपये उनके इलाज में अब तक खर्च हो चुके हैं. डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी के लिए भी कहा है. महिला के चेहरे पर 28 टांके आए हैं. उन्होंने बताया कि समिति के अंदर आवारा कुत्तों की समस्या बहुत बढ़ गई है. आए दिन कुत्ते किसी न किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में डेढ़ साल की बच्ची की आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर ले ली जान

राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले पीतमपुरा इलाके में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला पर कुत्तों ने हमला कर दिया था. महिला वॉक के लिए एक पार्क में गई थी, यहां कुत्तों के हमले से वो घायल हो गई. पार्क के चौकीदार ने महिला की मदद की और उसे लहूलुहान हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कुत्तों का आतंक जारी, पीतमपुरा में मॉर्निंग वॉक पर गई महिला को नोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.