ETV Bharat / state

शिवहर मंडल कारा में छापेमारी, DM और SP ने किया औचक निरीक्षण

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2024, 3:38 PM IST

शिवहर मंडल कारा में डीएम, एसपी के साथ वरीय अधिकारियों ने छापा मारा और जेल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. वैसे इस छापेमारी में अधिकारियों को कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

शिवहर : बिहार के शिवहर स्थित मंडल कारा में छापेमारी की गई. वैसे छापेमारी के दौरान जेल से किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. मिली जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी पंकज कुमार और पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय के नेतृत्व में सुबह 05 बजे मंडल कारा-शिवहर में छापेमारी की गई थी. बताया जाता है कि अधिकारियों ने जेल का सघन निरीक्षण किया. जेल में अचानक हुई छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.

नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामग्री : जेल में छापेमारी के क्रम में जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ने जांच पड़ताल की. छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री एवं वस्तु जेल के किसी भी वार्ड में नहीं पाया गया. कैदी वार्ड के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने ठंड के मौसम में जाड़े से बचाव के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया एवं अधीक्षक को निर्देश दिया कि मैन्युअल के अनुसार कम्बल सहित सभी सुविधाएं कैदियों को मुहैया कराई जाए.

डीएम ने रसोई का भी लिया जायजा : डीएम ने मंडल कारा की रसोई का भी निरीक्षण किया और उसमें आवश्यक सुधार को लेकर कारा अधीक्षक को निर्देश दिया गया. जेल में छापेमारी के क्रम में इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, कारा अधीक्षक दीपक कुमार, ओएसडी राकेश कुमार, डीसीएलआर सचिन कुमार, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी अवधेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता सिमरन कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी अंशु कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तरियानी पुरनहिया, अंचलाधिकारी शिवहर एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें : Raid In Nawgachia Jail: नवगछिया उपकारा में छापेमारी, कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.