ETV Bharat / state

राजकीय अस्पताल में गंदगी देख भड़कीं संभागीय आयुक्त, कहा-घर के समान चिकित्सालय को भी रखें साफ - Inspection by DC in Sriganganagar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 8:54 PM IST

Updated : May 22, 2024, 11:13 PM IST

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी बुधवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने सरकारी चिकित्सालय का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि घर की तरह ही अस्पताल को भी साफ रखा जाना चाहिए.

Inspection by DC in Sriganganagar hospital
संभागीय आयुक्त ने किया अस्पताल का निरीक्षण (ETV Bharat Sriganganagar)

संभागीय आयुक्त ने किया राजकीय अस्पताल का निरीक्षण (ETV Bharat Sriganganagar)

श्रीगंगानगर. जिले के दौरे पर आई संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने चिकित्सालय का निरीक्षण किया और गंदगी देखकर भड़क गई. उन्होंने अधिकारियों को चिकित्सालय को भी घर के समान समझ कर साफ रखने की नसीहत दी. संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बुधवार को सूरतगढ़ शहर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया.

कमिश्नर ने एसडीएम, तहसीलदार और पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर पेयजल आपूर्ति की स्थिति जानी. उन्होंने वार्ड के लोगों से पेयजल आपूर्ति का फीडबैक लिया. इससे पूर्व कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन को लेकर बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण और शहरी जगहों पर पेयजल आपूर्ति सही समय पर और गुणवता के साथ होनी चाहिए.

पढ़ें: गुटखा-तंबाकू खाकर गंदगी फैलाना पड़ेगा महंगा, यहां अस्पताल प्रशासन ने 500 लोगों से वसूला जुर्माना

अस्पताल में गंदगी देख भड़कीं संभागीय आयुक्त: वार्डों में पेयजल व्यवस्था के निरीक्षण के बाद संभागीय आयुक्त का काफिला राजकीय चिकित्सालय पहुंचा. जहां उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल के प्रत्येक हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया. यहां कमिश्नर ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और चिकित्सालय को घर के समान ही साफ सुथरा रखने की चिकित्सा अधिकारियों समेत नर्सिंग स्टाफ को नसीहत दी.

पढ़ें: अस्पताल में न मिले सफाई तो स्कैन करें क्यूआर कोड, 15 मिनट में होगा शिकायत का निस्तारण!

उन्होंने कहा कि मरीज अस्पताल में ठीक होने के लिए आता है और जगह-जगह गंदगी होगी, तो मरीज और बीमार हो जाएंगे. अस्पताल प्रभारी और एसडीएम के साथ कमिश्नर ने जांच केंद्र, पर्ची काउंटर, दवा वितरण केंद्र, प्रसूता वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, टीकाकरण कक्ष, स्टाफ रूम, चिकित्सा अधिकारियों के कक्ष में पहुंचकर संबंधित ड्यूटी कर्मियों से फीडबैक लिया. निरीक्षण के दौरान कमोबेश सभी कक्षों में उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी.

Last Updated : May 22, 2024, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.