ETV Bharat / state

IGIMS में मेडिकल और पारा मेडिकल छात्रों के बीच मारपीट, सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर आपस में भिड़े

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 10:50 AM IST

Updated : Feb 13, 2024, 11:01 AM IST

Fighting Between IGIMS Students: राजधानी पटना में आईजीआईएमएस हॉस्पिटल उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब मेडिकल छात्रों और पारा मेडिकल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. मामला सरस्वती पूजा से जुड़ा हुआ है.

पटना आईजीआईएमएस अस्पताल
पटना आईजीआईएमएस अस्पताल

पटना: आईजीआईएमएस के छात्रों के बीच मारपीट हुई है. सरस्वती पूजा को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हुई है. पारा मेडिकल के छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत पटना के शास्त्री नगर थाने में दर्ज करायी है. वहीं शास्त्री नगर थाना के थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया है कि लिखित शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर बवाल: घटना के विषय में बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के चंदा काटने को लेकर आईजीआईएमएस के पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं के परिसर में एमबीबीएस के प्रशिक्षु डॉक्टर दर्जनों की संख्या में पहुंच गए थे. जहां बहस के बाद पारा मेडिकल छात्रों से भिड़ गए. आरोप है कि विरोध करने पर प्रशिक्षु डॉक्टरों ने पारा मेडिकल छात्र-छात्राओं पर हमला कर दिया, जिसमें कई छात्र-छात्राओं को चोटें आई हैंं. इस दौरान पारा मेडिकल छात्रों के कपड़े भी फाड़ दिए.

पीड़ित छात्रों ने क्या बताया?: पारा मेडिकल के छात्र-छात्राओं का कहना है कि यह लोग अक्सर अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं. जब भी हम चंदा मांगते हैं को वो लोग हमें धमकाते हैं कि, 'तुम लोग डॉक्टर से चंदा नहीं लोगे.'

पुलिस ने शुरू की छानबीन: वहीं थाना प्रभारी अमर कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि पूजा के चंदा को लेकर आईजीआईएमएस के छात्रों के बीच मारपीट की बात सामने आई है.

"पटना आईजीआईएमएस अस्पताल के पारा मेडिकल के छात्रों ने लिखित शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई जरूर होगी"- अमर कुमार, थाना प्रभारी, शास्त्री नगर थाना

ये भी पढ़ें: पटना में चंदा वसूलने वालों पर रहेगी पैनी नजर, मसौढ़ी अनुमंडल में 51 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति

Last Updated : Feb 13, 2024, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.