ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: बड़े नेताओं को मैदान में उतारेंगे या युवाओं को दिखाना होगा दम, टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में मंथन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 13, 2024, 5:05 PM IST

टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में मंथन
टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में मंथन

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर चेहरा चुनने के लिए कांग्रेस में मंथन जारी है. किन सीटों पर अनुभवी और दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा जाए और किन सीटों पर युवाओं को मौका दिया जाए. इस पर चर्चा चल रही है. हालांकि, अभी पार्टी की ओर से टिकट वितरण को लेकर स्पष्ट तौर पर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.

जयपुर. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर चेहरे चुनने के लिए कांग्रेस के भीतर कशमकश जारी है. अनुभवी नेताओं को मैदान में उतारा जाएगा या युवाओं को तरजीह दी जाएगी या फिर 25 सीट पर अनुभवी और युवाओं का कॉम्बिनेशन होगा. इसे लेकर फिलहाल कांग्रेस में स्थिति साफ नहीं है. हालांकि, दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक 9 फरवरी को हो चुकी है. फिलहाल लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला तय नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि कुछ सीटों को लेकर पार्टी के भीतर एकराय बनाने की कवायद हुई है. अब बाकी बची हुई सीटों को लेकर आगामी दिनों में होने वाली बैठक में चर्चा होनी है.

क्या मैदान में उतरेंगे दिग्गज नेता: करीब एक महीने पहले प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि प्रदेश के बड़े चेहरों और जीते हुए विधायकों को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन अंदरखाने यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश के कई दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. अब देखना यह होगा कि क्या आलकमान इन नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मना पाता है.

पढ़ें: किसान आंदोलन पर बोले जूली, सरकार अन्नदाताओं की आवाज दबाने के लिए उनके रास्ते में कील बिछा रही

पायलट ने भी दिया था सुझाव: जयपुर में पिछले महीने हुई कोर कमेटी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी वरिष्ठ नेताओं को चुनाव के मैदान में उतारने का सुझाव दिया था. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रदेश से दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा जा सकता है.

युवाओं को भी आगे लाने की वकालत: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अनुभवी नेताओं के साथ ही युवाओं को भी लोकसभा चुनाव में मौका दिए जाने की बात कही थी. इसके साथ ही सचिन पायलट भी युवाओं की टिकट में भागीदारी की बात करते रहे हैं. हालांकि, पार्टी की ओर से फिलहाल यह फॉर्मूला स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितनी सीटों पर अनुभवी नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा जाए और कितनी सीटों पर युवाओं को मौका दिया जाए.

पढ़ें: बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार मदन राठौड़ बोले - पीएम के एक आदेश पर कर लिया था टिकट विड्रो, धैर्य का फल मिला

कांग्रेस को दो लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं: राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट हैं. पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई है. साल 2014 में हुए चुनाव में सभी 25 सीट भाजपा के खाते में गई, जबकि 2019 के चुनाव में 24 सीट भाजपा को और एक सीट सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिली. हालांकि, इससे पहले 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 21 और भाजपा को 4 सीट पर जीत मिली थी.

इन दिग्गजों को मैदान में उतारने की चर्चा: कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. सीपी जोशी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट, हरीश चौधरी, अशोक चांदना, भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीना, रामलाल जाट, बृजेन्द्र ओला, प्रताप सिंह खाचरियावास और मुरारीलाल मीना को लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारने की चर्चा है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.