ETV Bharat / state

धौलपुर में गाड़ी से करीब 20 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 13, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 4:53 PM IST

Hemp Seized From Dholpur, धौलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. गांजा की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

Smuggling in Dholpur
Smuggling in Dholpur

धौलपुर में गाड़ी से करीब 20 लाख का गांजा बरामद

धौलपुर. बुधवार को जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस, डीएसटी टीम एवं क्यूआरटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गाड़ी से भारी तादाद में अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. आरोपी गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश के निर्देश में वांछित अपराधी, बदमाश एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी शिव लहरी को बुधवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर के संत नगर रोड पर खेतों में बाड़ा बना हुआ है, जिसके अंदर गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ भरा है. मुखबिर की निशानदेही पर डीएसटी टीम प्रभारी योगेश तिवारी एवं क्यूआरटी टीम को भी कार्रवाई में शामिल किया गया.

पढ़ें. DRI के हत्थे चढ़ा तस्कर, दो करोड़ से अधिक का सोना जब्त, गुवाहाटी से दिल्ली सप्लाई की थी योजना

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त किया, जिसके अंदर से करीब 20 बोरा अवैध गांजे के भरे हुए थे. गांजा तस्कर 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र बजरंग सिंह निवासी राजपूत कॉलोनी बाड़ी को घेराबंदी कर दबोच लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने जमीन के अंदर भी गांजा छुपा हुआ बताया. फावड़े से खुदाई कर पुलिस ने जमीन से 650 पैकेट गांजे के बरामद कर लिए हैं. बरामद किए गए गांजे की लगभग 20 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में गांजा तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

8 महीने पूर्व शुरू किया था गांजा तस्करी का धंधा : पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि अनुसंधान में पता चला कि आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू ने 8 महीने पूर्व मादक पदार्थ गांजा तस्करी की शुरुआत की थी. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मेवली गांव निवासी अनूप उर्फ भूरा पुत्र मलखान सिंह और मनियां थाना क्षेत्र के बगचोली गांव निवासी बॉबी खान पुत्र शौकीन ने गांजा तस्करी के लिए सप्लाई किया था. गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू की निशानदेही पर पुलिस टीम सप्लाई करने वाले गांजा तस्करों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान में मादक पदार्थ की तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं.

पिता और छोटा भाई भी तस्करी में शामिल : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू का पिता बजरंग सिंह और छोटा भाई शैलेंद्र भी गांजा तस्करी के धंधे में शामिल है. पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही दोनों पिता पुत्र फरार हो गए हैं, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने दावा किया है कि अवैध गतिविधि एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Mar 13, 2024, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.