ETV Bharat / state

27 को धींगा गवर का मेला, भीतरी शहर में घर-घर पूजन - Dhinga Gavar Fair on April 27

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:45 PM IST

जोधपुर में धींगा गवर का मेला शनिवार को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान घर-घर में धींगा गवर का पूजन किया जाएगा. गवर के इस मेले को बेंत मार मेला भी कहा जाता है.

Dhinga Gavar Mela In Jodhpur on April 27
27 को धींगा गवर का मेला

धींगा गवर का मेला शनिवार को

जोधपुर. देश-दुनिया में सबसे अनूठा जोधपुर का धींगा गवर मेला शनिवार को आयोजित होगा. इसमें शहर के परकोटे के भीतर की गलियों में जगह-जगह पर गवर माता को विराजमान किया जाएगा. पूरी रात भीतरी शहर की सड़कों पर महिलाओं का ही राज होगा. व्रती महिलाएं अलग-अलग रूप धर कर आएंगी. फिलहाल घर-घर में गवर का पूजन चल रहा है. खास बात यह है इस पूजन में विवाहिता के साथ विधवा महिलाएं भी शामिल होती हैं. जबकि इससे पहले सम्पन्न हुए गणगौर उत्सव में कुंवारी युवतियों को भी शामिल किया जाता है.

सोने से लक दक श्रृंगार होगा गवर माता का: गली मोहल्ले में विराजमान होने वाली गवर माता को करोड़ों रुपए के आभूषण भी पहनाए जाएंगे, जो क्षेत्र के समृद्धि का प्रतीक होगा. इनमें भीतरी शहर के सुनारों की घाटी, नवचोकिया, हठड़ियों का चौक, चाचा की गली सहित करीब 20 जगह पर माता विराजमान होंगी. जिन्हें 5 किलो से लेकर 15 किलो तक का सोना पहनाया जाएगा. खास बात यह है कि यह सोना मोहल्ले के लोग अपने अपने घर से लाते हैं और कार्यक्रम पूरा होने के बाद वापस ले जाते हैं.

पढ़ें: जोधपुर में 'महिला शक्ति' के मेले, धींगा गवर में पूरी रात रहता है महिलाओं का राज - Worship Of Women Power

नाम दिया बेंतमार मेला: धींगा गवर के इस मेले को बेंत मार मेला भी कहा जाता है. व्रत करने वाली महिलाएं रात को अपने हाथों में लकड़ी की छड़ी लेकर निकलती हैं. माना जाता है कि किसी कुंवारे युवक पर अगर छड़ी मारी जाती है, तो उसकी सगाई या शादी जल्दी हो जाती है. हालांकि बदलते समय के साथ-साथ हर महिला और युवतियां भी छड़ी लेकर चलने लगी हैं.

पढ़ें: Dhinga Gavar Pujan : जोधपुर में गणगौर के बाद धींगा गवर पूजन, बेंत लगी तो जल्द होगा विवाह, जानें दिलचस्प पर्व के बारे में

कल समाप्त होगा पूजन: धींगा गवर का पूजन 16 दिन चलता है, जो कल समाप्त हो जाएगा. इस दौरान जो महिलाएं पूजा करती हैं, वे व्रत रखती हैं. इस व्रत में नमक खाना प्रतिबंधित होता है. सबसे खास बात यह है कि यह व्रत विवाहिता या विधवा महिलाएं ही रख सकती हैं. कुंवारी कन्याओं को यह पूजन वर्जित किया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.