ETV Bharat / state

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! एक हजार कार्यकर्ता BJP में हुए शामिल, जयराम ठाकुर ने किया जीत का दावा - Jairam Thakur Targets Congress

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 6:36 PM IST

Etv Bharat
जयराम ठाकुर ने किया चुनाव में जीत का दावा

Jairam Thakur Targets Congress: धर्मशाला में कांग्रेस के एक हजार कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. इसको लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा लोकसभा के साथ प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होते हैं तो दोनों जगह भाजपा की सरकार बनेगी.

जयराम ठाकुर ने किया चुनाव में जीत का दावा

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. धर्मशाला में करीब एक हजार कार्यकर्ता और बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा के समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने चुनाव में केंद्र और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया.

जयराम ठाकुर कहा, "आज करीब एक हजार लोग प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बने हैं. इसलिए सभी को बधाई. हमारा लक्ष्य उपचुनाव में धर्मशाला से सुधीर शर्मा को विजय दिलाने का है. धर्मशाला से जो कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं, उन सभी को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा".

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर धर्मशाला के नरवाणा में आयोजित परिचय बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ 9 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होते हैं तो निश्चित तौर पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र के साथ-साथ प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी".

जयराम ठाकुर ने कहा, "राज्यसभा चुनाव में बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी हार गए, नैतिकता के आधार पर सीएम को उसी दिन त्यागपत्र दे देना चाहिए था. राज्यसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने 15 भाजपा विधायकों को विधानसभा से निष्कासित कर दिया, यदि भाजपा के 15 विधायकों को सस्पेंड न किया होता तो बजट पारित न होता और सरकार उसी दिन गिर जाती सरकार ने सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है".

जयराम ठाकुर ने कहा, "3 निर्दलीय विधायकों ने अपने इस्तीफे प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिए हैं, लेकिन उन्हें स्वीकार नहीं किया गया है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा. केंद्र की मोदी सरकार का एक दशक का कार्यकाल पूरा हो गया है, दूसरे दशक के कार्यकाल की मोदी सरकार शुरुआत करने जा रही है".

कांगड़ा सांसद किशन कपूर के कार्यक्रम में शामिल न होने के सवाल पर जयराम ठाकुर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा सांसद भी आएंगे और जल्द नजर आएंगे. इस दौरान कांग्रेस सरकार की ₹1500 महिलाओं के पेंशन पर उन्होंने तंज कसा. जयराम ने कहा अब तो माताएं और बहनें भी सरकार को कहने लगी हैं कि आपके ₹1500 रुपये नहीं चाहिए, इन्हें अपने ही पास रखो.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कर रही मेरे बारे में दुष्प्रचार, सेवक की तरह करूंगी मंडी की सेवा: कंगना रनौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.