ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन नहीं पाकिस्तानी गठबंधन है, उनका कोई जनाधार नहीं- ढुल्लू महतो - Dhullu Mahto on INDIA Bloc

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 6:16 PM IST

BJP MLA Dhullu Mahto in Nirsa. धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने इंडिया ब्लॉक को निशाने पर लिया है. उन्हें पाकिस्तानी गठबंधन बताया और कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई जनाधार नहीं है. ये बातें उन्होंने निरसा दौरे के दौरान कही हैं.

Dhanbad Lok Sabha seat BJP candidate Dhullu Mahto called INDIA Bloc Pakistani alliance
धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने इंडिया ब्लॉक को पाकिस्तानी गठबंधन बताया

भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा

धनबादः निरसा भाजपा कार्यालय में धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रत्याशी ढुल्लू महतो का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पार्टी कार्यालय में मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध और विवादों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सोमवार को धनबाद के निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के पंडरा स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी फूल-माला के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता के साथ भाजपा धनबाद जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर और भाजपा कार्यकर्ताओं मजमा कार्यालय में लगा रहा. इस दौरान ढुल्लू महतो ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक कर चर्चा की और उन्हें चुनाव में जुट जाने की अपील की.

इस दौरान धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सह विधायक ढुल्लू महतो ने मीडिया के साथ वार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने इंडिया ब्लॉक को निशाने पर लेते हुए इंडिया गठबंधन को पाकिस्तानी गठबंधन बताया. ढुल्लू महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई जनाधार नहीं है, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं मिल रहा है. विरोध और विवादों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई विरोध नहीं, हमने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से इस मामले की जांच की मांग की है.

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी चल रही है, इस बार चार सौ पार होगा. इस बार फिर से केंद्र में मोदी की सरकार बनेगी. धनबाद की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने धनबाद लोकसभा सीट से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को टिकट दिया है.

इसे भी पढ़ें- विधायक ढुल्लू महतो ने की गैंगस्टर प्रिंस खान के वायरल ऑडियो की उच्चस्तरीय जांच की मांग, कहा- बदनाम करने की रची जा रही साजिश - BJP candidate Dhullu Mahto

इसे भी पढ़ें- धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ साजिश हो रही हैः बाबूलाल मरांडी - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी से शिकायत करने को लेकर व्यवसायी पर भड़के ढुल्लू महतो, ऑडियो वायरल, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने लिखा था पत्र - Dhullu Mahato viral audio

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.