ETV Bharat / state

एलएलबी सेमेस्टर 2 रिजल्ट से धमतरी के स्टूडेंट्स नाखुश, पुनर्मूल्यांकन की मांग

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 6:53 PM IST

dhamtari-pg-college पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने एलएलबी के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं. लेकिन इस परिणाम से धमतरी के एलएलबी स्टूडेंट्स खुश नहीं हैं. उन्होंने आंसर शीट की सत्यता के साथ दोबारा जांच करने की मांग की है. इस संबंध में धमतरी कलेक्टर को सभी स्टूडेंट्स ने ज्ञापन सौंपा है.

Dhamtari PG College students
धमतरी पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स

धमतरी पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स

धमतरी : सोमवार को धमतरी पीजी कॉलेज के एलएलबी छात्र बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे. स्टूडेंट का कहना है कि हाल ही में रविवि ने सेमेस्टर एग्जाम के रिजल्ट जारी किया है, जिससे वे परीक्षा परिणामों से नाखुश हैं. स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर धमतरी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग किया है कि पुनर्मूल्यांकन कर छात्र हित में फैसला लिया जाए.

निष्पक्ष पुनर्मूल्यांकन कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: LL.B पार्ट-2-सेमेस्टर प्रथम (विधि विभाग) बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कॉलेज धमतरी केस्टूडेंट्स ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने LLB पार्ट-2-सेमेस्टर प्रथम का रिजल्ट घोषित किया है. जिसमे रविवि के परीक्षा विभाग द्वारा केन्द्रीय मूल्यांकन किये जाने के कारण छात्र-छात्राओं का परिणाम बहुत खराब आया है. इस वजह से LL.B पार्ट-2-सेमेस्टर प्रथम का परिणाम 44.04 प्रतिशत यानी कि 50 प्रतिशत से भी कम है.

हाल ही में हुए सेमेस्टर एग्जाम में परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं है, जिससे सभी छात्र नाखुश हैं. 50 फीसदी से भी कम सभी के रिजल्ट आए हैं, जो संदेह पैदा कर रहा है. हमारी मांग है कि छात्र हित में सभी विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की सत्यता से पुनर्मूल्यांकन किया जाए, ताकि उनके इस परिणाम की वजह से हमारे भविष्य तथा चौथे सेमेस्टर के परीक्षा प्रवेश में कोई बाधा न हो. - एलएलबी स्टूडेंट, धमतरी पीजी कॉलेज

कलेक्टर ने यूनिवर्सिटी को भेजा आवेदन: इस संबंध में धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा "पूरा विषय यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. विद्यार्थियों के आवेदन यूनिवर्सिटी को प्रेषित किया जाएगा. इसके साथ ही छात्र आरटीआई आवेदन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं."

LL.B पार्ट-2-सेमेस्टर प्रथम (विधि विभाग) बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कॉलेज धमतरी के सभी विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है. साथ ही उन्होंने उत्तर पुस्तिकाओं की सत्यता से पुनर्मूल्यांकन करने की मांग रखी है.

नारायणपुर के सरकारी स्कूल नहीं सुरक्षित, 3 टीचर्स पर छेड़छाड़ का केस
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 3 IPS और 25 डीएसपी का ट्रांसफर, भिलाई रायपुर के पुलिस अधिकारी का बस्तर तबादला
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना का लोकार्पण, रायपुर रेलवे स्टेशन पर सीएम विष्णुदेव साय और राज्यपाल
Last Updated : Mar 12, 2024, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.