ETV Bharat / state

16 पटवारियों की गई नौकरी, फसलों के मुआवजा वितरण में गड़बड़ी करने पर एक्शन - 16 Patwaris terminated in Dewas

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 9:58 AM IST

देवास जिले के कन्नौद, खातेगांव और सोनकच्छ क्षेत्रों में फसल क्षति मुआवजा वितरण में हुई वित्तीय अनियमितता के मामले में जिले के तीनों क्षेत्रों के 16 पटवारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है. इस कार्रवाई के पहले 2 लिपिक और 2 पटवारियों की सेवा समाप्त की गई थी.

16 PATWARIS TERMINATED IN DEWAS
फसलों के मुआवजा वितरण में गड़बड़ी करने वाले देवास के 16 पटवारियों की सेवाएं समाप्त (Etv Bharat)

फसलों के मुआवजा वितरण में गड़बड़ी करने वाले देवास के 16 पटवारियों की सेवाएं समाप्त (Etv Bharat)

देवास। जिले में फसल क्षति मुआवजा राशि वितरित करने के कार्य में वित्तीय अनियमितता और लापरवाही करने वाले 16 पटवारियों की सेवा समाप्त कर कार्रवाई की गई है. पटवारियों पर फसल क्षति मुआवजा राशि वितरण में धांधली करने की शिकायत मिली थी. इसी मामले में कुछ दिनों पहले 2 लिपिक और 2 पटवारियों की सेवा समाप्त की गई थी. अब एक साथ 16 पटवारियों की सेवा समाप्ति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा की गई है.

इन पटवारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई

लगभग चार-पांच साल पहले किसानों को फसल क्षति मुआवजा वितरण में वित्तीय अनियमितता करने पर कन्‍नौद-खातेगांव-सोनकच्‍छ अनुभाग में पदस्‍थ 16 पटवारियों की संबंधित अ‍नुविभागीय अधिकारी द्वारा सेवा समाप्त की गई है. जिसमें बंशीलाल डाबर, प्यारसिंह सोलंकी, अमित कुशवाह, दिनेश सिसोदिया, दिलीप यादव, भैयालाल नरगावे, महेन्‍द्र मण्‍डलोई, नंद किशोर शर्मा, अनिरुद्ध यादव, अनिल धुर्वे, रायसिंह देवड़ा, विकास सरोठिया, नवीन धीमान, अर्जुन वर्मा, रामोतार जोनवाल, अजय चौधरी की सेवा समाप्त की गई है.

पहले भी 4 कर्मचारियों पर गिर चुकी गाज

आपको बता दें कि वित्तीय अनियमितता के आरोप में इस कार्रवाई के पहले टोंकखुर्द के पटवारी अनिल मालवीय और समरथलाल जांगडे व कन्‍नौद के तहसील कार्यालय में लिपिक राहुल कर्मा और सोनकच्‍छ तहसील कार्यालय के लिपिक राहुल माली की भी सेवा समाप्‍त की गई थी. इस मामले की जांच अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा की जा रही थी. यह गड़बड़ी महालेखागार ग्वालियर द्वारा जारी की गई ऑडिट रिपोर्ट में सामने आई थी. इसके बाद इस मामले पर जांच बैठाई गई थी.

ये भी पढ़ें:

देवास में गोकशी के मामले में चला बुलडोजर, आरोपी आमीन का मकान किया गया जमींदोज

सोनकच्छ में 17 लाख की लूट का खुलासा, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 गिरफ्तार

कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने कहा, '' फसल क्षति मुआवजा राशि में अनियमितता पाई जाने के चलते जांच कराई गई. जांच में सभी आरोप सही पाए गए. इसी मामले में 18 पटवारी व 2 लिपिक सहायक को दोषी पाया गया. जिनकी सेवा समाप्त की गई है. यह जांच अपर कलेक्टर संजीव सक्सेना की अध्यक्षता में की गई थी. जिनकी रिपोर्ट के आधार पर कन्नौद, खातेगांव व सोनकच्छ के एसडीएम के द्वारा कार्रवाई की गई है. पूर्व में सभी पर प्रकरण दर्ज हुआ था और राशि भी सभी से जब्त कर ली गई थी. आशा करते है कि इस कारवाई से विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी अपना काम ईमानदारी से करेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.