ETV Bharat / state

शटल बस सेवा, कैशलेस टिकटिंग और ऑनलाइन बस पास सुविधा का शुभारंभ, HRTC कर्मियों के लिए 4% डीए की घोषणा

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 9:13 PM IST

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा के लिए शटल बस सेवा, बसों में कैशलेस टिकटिंग प्रणाली और ऑनलाइन बस पास सुविधा का शुभारंभ किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कैशलेस प्रणाली से बस टिकट खरीदा और सचिवालय तक इलेक्ट्रिक बस में सफर किया. वहीं, उन्होंने एचआरटीसी कर्मियों के लिए 4 प्रतिशत डीए की घोषणा की.

HRTC बसों में कई सुविधाओं का शुभारंभ

शिमला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला पुराना बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए तत्काल प्रभाव से 4 प्रतिशत दैनिक भत्ता जारी करने की घोषणा की. वहीं, उन्होंने निगम के प्रबंध निदेशक को आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के भी निर्देश दिए.

HRTC बसों में कैशलेस प्रणाली का शुभारंभ: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के कैशलेस टिकटिंग प्रणाली का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा तीन जिला में उपलब्ध होगी. जिसमें शिमला, हमीरपुर और ऊना शामिल हैं. जल्द ही इस सुविधा को पूरे राज्य में शुरू किया जाएगा. इस सुविधा के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम और भारतीय स्टेट बैंक के बीच करार हुआ है. इस सुविधा के तहत अब यात्री क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर टिकट ले सकेंगे. अब यात्रियों को बस में किराये के भुगतान के लिए खुले पैसों की समस्या से निजात मिलेगी और खुले पैसों को लेकर यात्रियों और परिचालक के बीच होने वाले वाद-विवाद से भी छुटकारा मिलेगा.

जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा के लिए शटल बस सेवा: मुकेश अग्निहोत्री ने पुराना बस स्टैंड शिमला से जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा के लिए शटल बस सेवा का शुभारम्भ किया. इस सुविधा की शुरुआत हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के सहयोग से की गई है. इस शटल बस सेवा का किराया प्रति यात्री 200 रुपये है. इस बस की पहली यात्रा पुराना बस स्टैंड शिमला से प्रातः 6:30 बजे शुरू होगी और प्रातः 7:30 बजे जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा पहुंचेगी. वहीं, जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा से बस सुबह 8:30 बजे चलेगी और 9:15 बजे पुराना बस स्टैंड शिमला पहुंचेगी. इसी प्रकार दूसरी यात्रा प्रातः 10:45 बजे पुराना बस स्टैंड शिमला से शुरू होगी और 11:45 पर जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा पहुंचेगी. जबकि दोपहर 12 बजे शटल बस जुब्बरहट्टी हवाई अड्डा से चलेगी और दोपहर 1 बजे पुराना बस स्टैंड शिमला पहुंचेगी.

उड़ानों के हिसाब से होगी बस सेवा में बढ़ोतरी: हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर अतिरिक्त शटल बस सेवा चलाने पर विचार किया जाएगा. विमानों के आने जाने के समय अनुसार समय सारणी में परिवर्तन किया जा सकता है, जिसका विवरण हिमाचल पथ परिवहन निगम की वैबसाइट www.hrtchp.com पर उपलब्ध रहेगा. अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0177- 2658765 पर संपर्क कर सकते हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत प्रदेश सरकार ने कहा था कि मंदिरों, अस्पतालों और हवाई अड्डों के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

ऑनलाइन बस पास सुविधा का शुभारंभ: उपमुख्यमंत्री ने कॉलेज छात्रों के लिए ऑनलाइन बस पास सुविधा का भी शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने दो कॉलेज छात्रों के ऑनलाइन बस पास जनरेट किए. अब छात्रों को बस पास बनवाने के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी. छात्र कहीं से भी ऑनलाइन बस पास के लिए अप्लाई करेंगे और उसके बाद उनका संस्थान ऑनलाइन पुष्टि करेगा, जिसके बाद निगम द्वारा छात्रों को ऑनलाइन पास जारी किया जाएगा. पास छात्रों के मोबाइल पर उपलब्ध होगा, जिसे निगम के स्टाफ द्वारा चेक करके उन्हें यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी. यह सुविधा कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ उनके अध्यापकों को भी उपलब्ध होगी.

अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी बस सेवा: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल पथ परिवहन निगम लगातार अपनी सेवाओं में सुधार कर रही है. इसी कड़ी में आज नई सेवाओं की शुरुआत की गई हैं. अयोध्या के लिए ऊना और शिमला से भी बस सेवा जल्द शुरू होगी. डिप्टी सीएम ने कहा अयोध्या के लिए बस सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम का समझौता हुआ है. जिसके तहत तीन बस का परमिट प्राप्त हुआ है. पिछले कल हमीरपुर से बस सेवा शुरू की गई है. एक बस ऊना से और एक शिमला से भी अयोध्या के लिए चलेगी. इन बसों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए आगे और परमिट के लिए कार्य किया जाएगा. दर्शन सेवा शुरू की जा चुकी है और उसकी ब्रांडिंग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी से मिलेंगे विक्रमादित्य सिंह, आज जाएंगे दिल्ली, इस मुद्दे पर करेंगे बात

Last Updated :Mar 7, 2024, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.