ETV Bharat / state

प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान, कहा- 4 जून को हर तरफ खिलेगा कमल - Keshav Prasad Maurya voted

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 4:43 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने दावा किया कि 4 जून को विपक्षी गठबंधन साफ हो जाएगा. साथ ही कहा कि शनिवार को यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, उन सभी पर भाजपा जीतेगी.

केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान
केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान (PHOTO Credit; Etv Bharat)

प्रयागराज: देश भर में शनिवार को छठे चरण का मतदान हुआ. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मतदान किया. मतदान करने के बाद उन्होंने दावा किया कि 4 जून को विपक्षी गठबंधन साफ हो जाएगा. साथ ही कहा कि शनिवार को यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हुआ, उन सभी पर भाजपा जीतेगी. इसके साथ ही छठे चरण में देश के जिन सभी 58 सीटों पर मतदान हो रहा है उन सभी सीटों पर भाजपा की आंधी चल रही है और बीजेपी ही जीतेगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया मतदान (VIDEO Credit; Etv Bharat)

डिप्टी सीएम ने कहा कि 4 जून को विपक्षी गठबंधन का सफाया हो जाएगा. अखिलेश यादव समेत पूरे विपक्ष की हवा निकल चुकी है. इसी के साथ उन्होंने विपक्षी गठबंधन के नेताओं को बयानवीर बताया. कहा कि अखिलेश समेत अन्य नेता बयान देने में आगे हैं. चारों तरफ कमल ही कमल का फूल खिल रहा है. 4 जून को 400 पार होगा और तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी.

केशव मौर्य का इंडी गठबंधन पर हमला

वहीं, महाराजगंज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि पूरे विपक्ष की नाव डूब चुकी है और उनका सूरज अस्त हो चुका है.

जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीत रही है. छठे चरण के चुनाव में कांग्रेस सपा गठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो रही है. इंडी गठबंधन पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, गरीबों, नौजवानों, किसानों, महिलाओं का दुश्मन है. इस गठबंधन को उखाड़ फेंकने का फैसला जनता ने कर लिया है. 2024 में नरेंद्र मोदी का तूफान चल रहा है. सपा बसपा कांग्रेस अस्त हो चुके सूरज हैं. इनका अब कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है.

यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी की कुंडली में नहीं है PM बनने का योग,' डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर सियासी वार, कहा- अखिलेश गुंडे माफियाओं-अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के सरदार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.