ETV Bharat / state

दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन पर ट्रेन संचालन शुरू, प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग में दौड़ेगी डेमू ट्रेन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 3:53 PM IST

दौसा से गंगापुर के रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की सबसे लम्बी सुरंग से डेमू ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया.

Demu train operation on Dausa Gangapur Railway line
दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन पर ट्रेन संचालन शुरू

दौसा. दौसा से गंगापुर ट्रेन का सफर आखिरकार 26 सालों के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को पूरा हो गया है. रेलवे लाइन का कार्य पूरा होने के बाद शनिवार को दौसा सांसद जसकौर मीना और डीआरएम विकास पुरवार ने डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंगापुर के लिए रवाना किया. ट्रेन 2 बजे गंगापुर पहुंची. वहीं दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद जिलेवासियों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है. बता दें कि, प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग का निर्माण जिले के डीडवाना से इंदावा तक हुआ है. जिसकी लंबाई 2150 मीटर है. इसमें होकर शनिवार से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है.

जिलेवासियों को मिलेगा लाभ: शहरवासियों का कहना है कि पहले रात में अक्सर दौसा से लालसोट, गंगापुर, कोटा जाने के लिए लोगों को साधन नहीं मिलते थे. जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन पर ट्रेन का संचालन शुरू होने से जिलेवासियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं 5 घंटे का सफर 3 घंटे में आसानी से पूरा हो जाएगा. ऐसे में लोगों को आर्थिक बचत होगी. दौसा-गंगापुर ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने से उत्साहित पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने कहा कि 28 साल के लंबे इंतजार के बाद दौसा से गंगापुर ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है.

पढ़ें: खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संचालन होगा प्रभावित, चेक कर लें समय सारिणी

राजनीति के अंतिम काल में भी दौसा में विकास हो रहा है: दौसा सांसद जसकौर मीना ने कहा कि आज मैं दौसा से गंगापुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रही हूं. ऐसे में मेरे राजनीति के अंतिम काल में भी वहीं काम हुआ, जो अटल जी के राज में हुआ. इस दौरान उन्होंने ट्रेन संचालन को लेकर दौसावासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं डीआरएम विकास पुरवार ने बताया कि एक डेमू ट्रेन को दौसा से गंगापुर के लिए 11:15 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

पढ़ें: झालावाड़ ट्रेन के जूनाखेड़ा पहुंचने पर बोलीं वसुंधरा, दादा माधव राव होते तो जरूर सैर कराती

1996-97 में हुई प्रोजेक्ट की शुरुआत: डीआरएम विकास पुरवार ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 1996-97 में हुई थी. उस समय इस प्रोजेक्ट की सेंक्शन रेट करीब 210 करोड़ थी. वहीं 2003 में यहां निर्माण कार्य की शुरुआत हुई. अब ट्रेन सेवाओं को शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस रूट के लिए हमने डेमू ट्रेन प्लान कर ली है. ऐसे में अजमेर और जयपुर के बीच जो डेमू ट्रेन चलती थी. उसी सर्विस को हमने गंगापुर से जोड़ा है. आगामी दिनों में जरूरत के हिसाब से अन्य ट्रेनों का भी संचालन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें: यात्री ट्रेन संचालन परियोजना में बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू

सप्ताह में 6 दिन होगा ट्रेनों का संचालन: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन रेल सेवा का दौसा से गंगापुर सिटी स्टेशन तक विस्तार होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अजमेर-गंगापुर वाया दौसा डेमू रेल सेवा 7 बजे अजमेर से रवाना होकर 11:05 बजे दौसा पहुंचेगी. वहीं 2 बजे गंगापुर पहुंचेगी. साथ ही वापसी में डेमू ट्रेन 3 बजे गंगापुर से सिटी से रवाना होकर शाम 5:35 बजे दौसा पहुंचेगी. वहीं जयपुर होते हुए सवा 11 बजे अजमेर पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.